षोडशमातृका पूजन

Webdunia
षोडशमातृकाओं की स्थापना के लिए फर्श पर वृत्ताकार मंडल बनाया जाता है। इस आकृति में सोलह कोष्ठक (खाने) बनाए जाते हैं। पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर मातृकाओं की स्थापना करें।
 
प्रत्येक कोष्ठक में अक्षत, जौ, गेहूँ रखें। पहले कोष्ठक में गौरी का आह्वान किया जाता है। लेकिन गौरी के आह्वान से पहले भगवान गणेश के आह्वान की परंपरा है। गणेश का आह्वान पुष्प और अक्षत से किया जाता है। अन्य कोष्ठकों में मंत्र उच्चारित करते हुए आह्वान करें।
ALSO READ: महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व क्या है?
षोडशमातृका चक्र:
आत्मनः 11 कुलदेवता 12 लोकमातरः 8 देवसेना मेधा 4
तुष्टिः 15 मातरः 11 जया 7 शची 3
पुष्टिः 10 स्वाहा 10 विजया 6 पद्मा 2
धृतिः 13 स्वधा 9 सावित्री 5 गौरी गणेश 1
 
आह्वान एवं स्थापना मंत्र
किसी भी देवी या देवता की पूजा में आह्वान का सबसे अधिक महत्व होता है क्योंकि उस देवी या देवता के आह्वान के बिना पूजा कार्य प्रारंभ नहीं होता है। षोडशमातृका पूजन में महादेवियों का आह्वान और स्थापना के लिए निम्न मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। इस मंत्रों में षोडशमातृकाओं का आह्वान किया गया है:-
 
षोडशमातृकाओं की स्थापना के लिए फर्श पर वृत्ताकार मंडल बनाया जाता है। इस आकृति में सोलह कोष्ठक (खाने) बनाए जाते हैं। पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर मातृकाओं की स्थापना करें। प्रत्येक कोष्ठक में अक्षत, जौ, गेहूँ रखें।      
 
 
1. ॐ गणपतये नमः, गणपतिमावाहयामि, स्थापयामि ।
ॐ ॐ गौर्यै नमः, गौरीमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
2. ॐ पद्मायै नमः, ॐ पद्मावाहयामि, स्थापयामि ।
 
3. ॐ शच्यै नमः, शचीमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
4. ॐ मेधायै नमः, मेधामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
5. ॐ सावित्र्यै नमः, सावित्रीमावाहयामि स्थापयामि ।
 
6. ॐ विजयायै नमः, विजयामावाहयाम, स्थापयामि ।
 
7. ॐ जयायै नमः जयामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
8. ॐ देवसेनायै नमः, देवसेनामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
9. ॐ स्वधायै नमः, स्वधामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
10. ॐ स्वाहायै नमः, स्वाहामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
11. ॐ मातृभ्यो नमः, मातृः आवाहयामि, स्थापयामि ।
 
12. ॐ लोकमातृभ्यो नमः, लोकमातृः आवाहयामि, स्थापयामि ।
 
13. ॐ धृत्यै नमः, धृतिमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
14. ॐ पुष्टयै नमः, पुष्टिमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
15. ॐ तुष्टयै नमः, तुष्टिमावाहयामि, स्थापयामि.
 
16. ॐ आत्मनः कुलदेवतायै नमः, आत्मनः कुलदेतामावाहयामि, स्थापयामि ।

इस मंत्र द्वारा षोडशमातृकाओं का आह्वान, स्थापना करने के साथ 'ॐ मनो जूति' मंत्र से अक्षत छोड़ते हुए मातृका-मंडल की प्रतिष्ठा करनी चाहिए। इसके बाद गंधादि सामग्री से पूजा करने का विधान है।
 
'ॐ गणेश सहितगौर्यादि षोडशमातृकाभ्यो नमः ।'
 
फल अर्पण
उक्त मंत्र बोलते हुए ऋतुफल-नारियल आदि हाथ की अंजलि में लेकर प्रार्थना करें-
 
ॐ आयुरारोग्यमैश्वर्यं ददध्वं मातरो मम ।
निर्विघ्नं सर्वकार्येषु कुरुध्वं सगणाधिपाः ॥
 
इस मंत्र में षोडशमातृकाओं से आरोग्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई है। साथ ही पूजा के शुभ कार्य को बिना किसी अवरोध के संपन्न कराने का निवेदन किया गया है। इसतरह प्रार्थना करने के पश्चात्‌ नारियल और फल षोडशमातृकाओं के चरणों में अर्पित करने के बाद, नमस्कार करते हुए कहें :
 
गेह वृद्धिशतानि भवंतु, उत्तरे कर्मण्यविघ्नमस्तु ।
 
इसके बाद निम्न मंत्र का उच्च्चारण करते हुए अक्षत अर्पित करें :-
 
अनया पूजया गणेशसहित गौर्यादिषोडशमातरः प्रीयन्ताम्‌, न मम ।
 
इस मंत्र के साथ अक्षत अर्पित करने के बाद नमस्कार करें और फिर निम्न मंत्र का उच्चारण करें-
 
गौरी पद्मा शची मेधा सावित्री विजया जया ।
देवसेना स्वधा स्वाहा मातरो लोकमातरः ॥
 
धृतिः पुष्टिस्तथा तुष्टिरात्मनः कुलदेवता ।
गणेशेनाधिका ह्येता वृद्धो पूज्याश्च षोडशः ॥
 
महादेवी के सभी नामों का उच्चारण करते हुए नमस्कार करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Weekly Horoscope: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 नवंबर)

Mokshada ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी कब है, क्या है श्रीकृष्‍ण पूजा का शुभ मुहूर्त?

Shani Margi: शनि का कुंभ राशि में मार्गी भ्रमण, 3 राशियां हो जाएं सतर्क

विवाह पंचमी कब है? क्या है इस दिन का महत्व और कथा

उत्पन्ना एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?

सभी देखें

धर्म संसार

22 नवंबर 2024 : आपका जन्मदिन

22 नवंबर 2024, शुक्रवार के शुभ मुहूर्त

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

Kanya Rashi Varshik rashifal 2025 in hindi: कन्या राशि 2025 राशिफल: कैसा रहेगा नया साल, जानिए भविष्‍यफल और अचूक उपाय

विवाह में आ रही अड़चन, तो आज ही धारण करें ये शुभ रत्न, चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग