Biodata Maker

षोडशमातृका पूजन

Webdunia
षोडशमातृकाओं की स्थापना के लिए फर्श पर वृत्ताकार मंडल बनाया जाता है। इस आकृति में सोलह कोष्ठक (खाने) बनाए जाते हैं। पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर मातृकाओं की स्थापना करें।
 
प्रत्येक कोष्ठक में अक्षत, जौ, गेहूँ रखें। पहले कोष्ठक में गौरी का आह्वान किया जाता है। लेकिन गौरी के आह्वान से पहले भगवान गणेश के आह्वान की परंपरा है। गणेश का आह्वान पुष्प और अक्षत से किया जाता है। अन्य कोष्ठकों में मंत्र उच्चारित करते हुए आह्वान करें।
ALSO READ: महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व क्या है?
षोडशमातृका चक्र:
आत्मनः 11 कुलदेवता 12 लोकमातरः 8 देवसेना मेधा 4
तुष्टिः 15 मातरः 11 जया 7 शची 3
पुष्टिः 10 स्वाहा 10 विजया 6 पद्मा 2
धृतिः 13 स्वधा 9 सावित्री 5 गौरी गणेश 1
 
आह्वान एवं स्थापना मंत्र
किसी भी देवी या देवता की पूजा में आह्वान का सबसे अधिक महत्व होता है क्योंकि उस देवी या देवता के आह्वान के बिना पूजा कार्य प्रारंभ नहीं होता है। षोडशमातृका पूजन में महादेवियों का आह्वान और स्थापना के लिए निम्न मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। इस मंत्रों में षोडशमातृकाओं का आह्वान किया गया है:-
 
षोडशमातृकाओं की स्थापना के लिए फर्श पर वृत्ताकार मंडल बनाया जाता है। इस आकृति में सोलह कोष्ठक (खाने) बनाए जाते हैं। पश्चिम दिशा से पूर्व दिशा की ओर मातृकाओं की स्थापना करें। प्रत्येक कोष्ठक में अक्षत, जौ, गेहूँ रखें।      
 
 
1. ॐ गणपतये नमः, गणपतिमावाहयामि, स्थापयामि ।
ॐ ॐ गौर्यै नमः, गौरीमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
2. ॐ पद्मायै नमः, ॐ पद्मावाहयामि, स्थापयामि ।
 
3. ॐ शच्यै नमः, शचीमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
4. ॐ मेधायै नमः, मेधामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
5. ॐ सावित्र्यै नमः, सावित्रीमावाहयामि स्थापयामि ।
 
6. ॐ विजयायै नमः, विजयामावाहयाम, स्थापयामि ।
 
7. ॐ जयायै नमः जयामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
8. ॐ देवसेनायै नमः, देवसेनामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
9. ॐ स्वधायै नमः, स्वधामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
10. ॐ स्वाहायै नमः, स्वाहामावाहयामि, स्थापयामि ।
 
11. ॐ मातृभ्यो नमः, मातृः आवाहयामि, स्थापयामि ।
 
12. ॐ लोकमातृभ्यो नमः, लोकमातृः आवाहयामि, स्थापयामि ।
 
13. ॐ धृत्यै नमः, धृतिमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
14. ॐ पुष्टयै नमः, पुष्टिमावाहयामि, स्थापयामि ।
 
15. ॐ तुष्टयै नमः, तुष्टिमावाहयामि, स्थापयामि.
 
16. ॐ आत्मनः कुलदेवतायै नमः, आत्मनः कुलदेतामावाहयामि, स्थापयामि ।

इस मंत्र द्वारा षोडशमातृकाओं का आह्वान, स्थापना करने के साथ 'ॐ मनो जूति' मंत्र से अक्षत छोड़ते हुए मातृका-मंडल की प्रतिष्ठा करनी चाहिए। इसके बाद गंधादि सामग्री से पूजा करने का विधान है।
 
'ॐ गणेश सहितगौर्यादि षोडशमातृकाभ्यो नमः ।'
 
फल अर्पण
उक्त मंत्र बोलते हुए ऋतुफल-नारियल आदि हाथ की अंजलि में लेकर प्रार्थना करें-
 
ॐ आयुरारोग्यमैश्वर्यं ददध्वं मातरो मम ।
निर्विघ्नं सर्वकार्येषु कुरुध्वं सगणाधिपाः ॥
 
इस मंत्र में षोडशमातृकाओं से आरोग्य और सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई है। साथ ही पूजा के शुभ कार्य को बिना किसी अवरोध के संपन्न कराने का निवेदन किया गया है। इसतरह प्रार्थना करने के पश्चात्‌ नारियल और फल षोडशमातृकाओं के चरणों में अर्पित करने के बाद, नमस्कार करते हुए कहें :
 
गेह वृद्धिशतानि भवंतु, उत्तरे कर्मण्यविघ्नमस्तु ।
 
इसके बाद निम्न मंत्र का उच्च्चारण करते हुए अक्षत अर्पित करें :-
 
अनया पूजया गणेशसहित गौर्यादिषोडशमातरः प्रीयन्ताम्‌, न मम ।
 
इस मंत्र के साथ अक्षत अर्पित करने के बाद नमस्कार करें और फिर निम्न मंत्र का उच्चारण करें-
 
गौरी पद्मा शची मेधा सावित्री विजया जया ।
देवसेना स्वधा स्वाहा मातरो लोकमातरः ॥
 
धृतिः पुष्टिस्तथा तुष्टिरात्मनः कुलदेवता ।
गणेशेनाधिका ह्येता वृद्धो पूज्याश्च षोडशः ॥
 
महादेवी के सभी नामों का उच्चारण करते हुए नमस्कार करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Karwa chauth 2025 date: करवा चौथ कब है वर्ष 2025 में?

Narak chaturdashi 2025: नरक चतुर्दशी कब है 19 या 20 अक्टूबर 2025, रूप चौदस का स्नान कब होगा?

Weekly Horoscope October 2025: सितारे आपके द्वार! अक्टूबर का नया सप्ताह, जानें किस्मत, करियर और प्रेम का हाल

India Pakistan War: क्या सच में मिट जाएगा पाकिस्तान का वजूद, क्या कहते हैं ग्रह नक्षत्र?

धन बढ़ाने के 5 प्राचीन रहस्य, सनातन धर्म में है इसका उल्लेख

सभी देखें

धर्म संसार

Pushya nakshatra 2025: दिवाली से पहले खरीदारी के लिए पुष्‍य नक्षत्र का योग, जानिए 5 खास बातें

Kartik maas 2025: कार्तिक मास के व्रत एवं त्योहारों की लिस्ट

Sharad purnima wishes: अमृत की बूंदों जैसी चांदनी, शरद पूर्णिमा पर परिजनों को भेजिए आपसी प्रेम को बढ़ाते ये प्यारे शुभकामना संदेश

Karwa chauth 2025 date: करवा चौथ की सरगी और करवा क्या होता है?

Valmiki Jayanti 2025: महर्षि वाल्मीकि जयंती पर क्या है प्रभु श्रीराम की पूजा का महत्व, जानिए कैसे करें पूजा