एक क्लिक में 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (12:46 IST)
12 jyotirlinga picture story in hindi : श्रावण मास चल रहा है, इस माह में शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सबसे बड़ा पुण्य है। फोटो फीचर के माध्यम से जानिए ज्योतिर्लिंग की लोकेशन और उनके महत्व को। ज्योतिर्लिंग उत्पत्ति के संबंध में अनेकों मान्यताएं प्रचलित है। विक्रम संवत के कुछ सहस्राब्दी पूर्व उल्कापात का अधिक प्रकोप हुआ। आदि मानव को यह रुद्र का आविर्भाव दिखा। शिव पुराण के अनुसार उस समय आकाश से ज्योति पिंड पृथ्वी पर गिरे और उनसे थोड़ी देर के लिए प्रकाश फैल गया। यही उल्का पिंड बारह ज्योतिर्लिंग कहलाए।
mahakaleshwar jyotirlinga
kashi vishwanath jyotirlinga
trimbakeshwar jyotirlinga
अगला लेख