Solar eclipse 2024: वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल सोमवार के दिन लगेगा। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका सहित कनाडा और मैक्सिको में नजर आएगा लेकिन भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि यदि आप इस सूर्य ग्रहण को भारत में देखना चाहते हैं तो जानिए कि कब, कहां और किस तरह इसे देख सकते हैं।
हाइलाइट्स
-
8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा
-
यह सूर्य ग्रहण अमेरिका में नजर आएगा
-
इस सूर्य ग्रहण को भारत में लाइव देख सकते हैं
कब लगेगा सूर्य ग्रहण : भारतीय समयानुसार यह रात्रि 09:12 पर प्रारंभ होकर रात में 2 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा जबकि न्यूयार्क में यह सूर्य ग्रहण दोपहर 02:04 पर प्रारंभ होगा। दोपहर 03:18 पर यह पूर्ण यानी खग्रास होगा। 03:20 पर यह अपने चरम पर होगा। 03:22 से यह हटना प्रारंभ होगा और 04:32 पर यह अपनी समाप्ति की ओर होगा। 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण मैक्सिको के तट से शुरू होकर अमेरिका से होते हुए कनाडा तक जाएगा।
कहां दिखाई देगा सूर्यग्रहण : यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, आर्कटिक, मेक्सिको, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड में दिखाई देगा। यह ग्रहण खासकर अमेरिका में ज्यादा दृश्यमान होगा।
भारत में कैसे देखें?
- कई वेबसाइटें और संस्थाएं सूर्य ग्रहण से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे। स्काईवॉचिंग वेबसाइट, टाइम एंड डेट डॉट कॉम और स्पेस डॉट कॉम इस ग्रहण का लाइव प्रसारण करेगी। इसमें रियल टाइम रिपोर्ट और बैकग्राउंड जानकारी होगी। 8 अप्रैल की रात्रि 09:12 के बाद से भारत में इसे लाइव देखा जा सकता है।
- अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा भी इस घटना का अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण करेगा। नासा का लाइव प्रसारण 8 अप्रैल को 10:30 बजे से शुरू होगा। नासा अपने टेलीस्कोप के जरिए वह ज्यादा से ज्यादा करीब से इस ग्रहण को दिखाएगा। इस दौरान नासा एक्सपर्ट्स इस ग्रहण के तथ्यों पर चर्चा भी करेंगे।