ब्राजील की एक और हार से प्रशंसक हताश

Webdunia
रविवार, 13 जुलाई 2014 (12:34 IST)
ब्रासीलिया। ब्राजील के प्रशंसकों ने नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप प्ले ऑफ में अपनी टीम की 0-3 की हार पर निराशा जताई जबकि अधिकांश को उम्मीद है कि जर्मनी की टीम अर्जेंटीना को हराकर विश्व खिताब जीतने में सफल रहेगी।
PTI

जर्मनी ने ही सेमीफाइनल में ब्राजील को 7-1 से शिकस्त दी थी लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम के प्रशंसकों ने कहा कि वे पड़ोसी देश अर्जेंटीना को रविवार को रियो में ट्रॉफी उठाए देखने की जगह जर्मनी को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहेंगे।

राजधानी में नीदरलैंड्स की जर्सी पहनकर मैच का लुत्फ उठाने वाले व्यवसायी डिओगो चेयर ने कहा क‍ि मैं नीदरलैंड्स का समर्थन कर रहा हूं... हमारी टीम बेकार है।

रियो में कुछ प्रशंसक मैच के बाद होने वाले कंसर्ट के लिए रुके लेकिन अन्य कोपाकबाना बीच पर होने वाले जश्न को छोड़कर चले गए, जब नीदरलैंड्स ने 5 बार के चैंपियन ब्राजील पर दबदबा बना लिया और उसकी जीत तय लग रही थी।

21 वर्षीय सैनिक फ्रांसिस्को रामोस ने कहा क‍ि मैं किसी और पार्टी में जा रहा हूं। बकवास मैच।

रियो की 16 वर्षीय छात्रा एडवर्डा एल्वेस ने कहा कि वे रविवार को होने वाले फाइनल में जर्मनी का समर्थन करेंगी।

उन्होंने कहा क‍ि अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को घर लौट जाना चाहिए। लियोनल फ्रेइटास और मारिना फ्रेइटास की भाई और बहन की जोड़ी इस बात से सहमत है कि उनके देशवासियों के लिए अर्जेंटीना की जीत को पचाना आसान नहीं होगा।

लियोनल ने कहा क‍ि हमारी टीम को दोबारा शुरुआत करनी होगी। मैं कभी अर्जेंटीना का समर्थन नहीं करूंगा। अर्जेंटीना ब्राजील में कभी नहीं जीत सकता।

ट्विटर भी मैच को लेकर प्रतिक्रियाओं से भरा रहा। एक प्रशंसक ने ट्वीट किया क‍ि 'क्या आपको याद है कि ब्राजील कब फुटबॉल खेला करता था?' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?