फीफा के एक शीर्ष अधिकारी ने एक महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान बढती शराबखोरी पर चिंता जताई है। फीफा ने ही हालांकि ब्राजील पर उसके कानून में बदलाव करके स्टेडियम के भीतर बीयर की बिक्री की अनुमति देने के लिए दबाव बनाया था।
तमाम चिंताओं के बावजूद ब्राजील और जर्मनी के बीच मंगलवार को और अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच कल होने वाले मैच में बीयर जमकर बिकने की संभावना है।
ब्राजील ने दर्शकों की हिंसा पर रोक लगाने के लिए 2003 में मैचों के दौरान अल्कोहल के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन विश्व कप के लिए उसे कानून में बदलाव करना पड़ा।
विश्व कप के 12 मैदानों में हर मैच में दर्शक अमेरिका में बनी बडवेइसर या स्थानीय ब्रांड को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। कुछ मैचों के दौरान दर्शकों के गुटों में हिंसा की घटनायें भी देखी गई। (भाषा)