बिना स्टार खिलाड़ी के जर्मनी स्टार टीम

अनवर जमाल अशरफ
22 साल के ‍सब्सीटीट्‍यूट मारियो गोएत्से अचानक बिजली की तरह कौंधते हैं और खेल के 113वें मिनट में गोल ठोक देते हैं। अर्जेंटीना की सारी रणनीति धरी रह जाती है। जर्मनी 24 साल बाद वर्ल्ड कप संभालता है। ऐसी टीम जिसमें कोई स्टार नहीं, लेकिन पूरी टीम स्टार है।

 
PR

अगर देखा जाए, तो गोलकीपर मानुएल नॉयर को छोड़कर जर्मनी की टीम में कोई चमत्कारी खिलाड़ी नहीं। कप्तान फिलिप लाम, स्ट्राइकर थोमास मुलर, अनुभवी मिरोस्लाव क्लोजे और जुझारू बास्टियान श्वाइनश्टाइगर। इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के बल पर टीम में जगह बनाई है, किसी नैसर्गिक प्रतिभा के बल पर नहीं। लेकिन ये खिलाड़ी एक टीम बनाना जानते हैं। ऐसी टीम जो किसी मेसी, किसी नेमार या किसी रोनाल्डो के भरोसे नहीं रहती। जरूरत पड़ती है तो मुलर भी गोल कर सकते हैं, क्लोजे भी और 22 साल के गोएत्से भी। यह एक ऐसी खूबी है, जो किसी भी विपक्षी टीम को पछाड़ने के लिए काफी है।

और यह टीम यूं ही नहीं बनी। दो दशक पहले के महान गोलकीपर ओलिवर कान का कहना है कि पिछला विश्व कप (1990) जीतने के बाद जर्मनी की टीम तार तार हो चुकी थी। उनकी बात समझ में आती है। रूडी फोलर, युर्गेन क्लिंसमान और लोथार मथेउस जैसे सितारे अस्त हो चुके थे और टीम इस कमी को पार करने में नाकाम दिख रही थी। यहां तक कि 1998 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में टीम क्रोएशिया से हार कर बाहर हो गई।

लेकिन पिछले 10 सालों में टीम को दोबारा जोड़ा गया। इस जुड़ाव में बहुत-सी बातों को दरकिनार कर दिया गया, जर्मन मूल को भी। जर्मनी ने विदेशी मूल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में पूरी जगह दी। मेसुत ओएजिल, जेरोम बोआटेंग, सामी खदीरा, मिरोस्लाव क्लोजे और लुकास पोडोल्स्की इस बहुसांस्कृतिक तहजीब के मिसाल हैं। उनका मूल किसी स्तर पर भी उनके फुटबॉल के आड़े नहीं आया। यह जर्मनी की राष्ट्रीय टीम की कामयाबी है। इस कामयाबी में राष्ट्रीय टीम के कोच योआखिम लोएव की हिस्सेदारी कम नहीं की जा सकती।

आठ साल पहले जर्मन राष्ट्रीय टीम के कोच युर्गेन क्लिंसमान के असिस्टेंट योगी लोएव ने पद संभालने के साथ ही निजी खिलाड़ियों की जगह टीम बनाने पर ध्यान दिया। पिछले विश्व कप से ठीक पहले सितारा खिलाड़ी मिषाएल बलाक घायल हुए और फिलिप लाम को कमान सौंपी गई। बलाक जब टीम में लौटे, तो उन्हें कप्तानी वापस नहीं की गई। लोएव के इस चाल को बहुत एरोगैंट माना गया, लेकिन इस चाल के पीछे नई टीम तैयार करने का मकसद था, जो धीरे धीरे साबित होता गया।

पिछले छ: साल में जर्मनी ने चार बड़े मुकाबले खेले हैं, दो वर्ल्ड कप और दो यूरो कप। चारों बार यह सेमीफाइनल में पहुंचा है। यह कारनामा कोई अच्छी टीम ही कर सकती है, जिसके सभी खिलाड़ियों में दम हो। इस बीच एक या दो सितारा खिलाड़ियों वाली टीम उभरती और गिरती रही। जर्मनी को भले खिताब हासिल करने में वक्त लगा लेकिन टीम के तौर पर वह कभी भी दूसरी पंक्ति में खड़ी नहीं हुई।

इस वर्ल्ड कप में भी अगर उसके सफर को देखा जाए, तो उनकी टीम किसी एक स्ट्राइकर के भरोसे नहीं रही। कुल सात मैचों में उसके नौ खिलाड़ियों ने गोल किए, जिनमें सिर्फ मुलर, हुमेल्स, गोएत्जे और क्लोजे ने एक से ज्यादा मैचों में गोल किए। उनके रास्ते में अगर पुर्तगाल जैसी जिद्दी टीम थी, तो अमेरिका जैसी मेहनती और ब्राजील जैसी प्रतिभाशाली। उन्होंने हर टीम पर विजय पाई और ब्राजील को तो 7-1 से रौंद दिया। हर बार जर्मनी की पूरी टीम खेली, पूरी टीम जीती।

यह कैसी विडंबना है, खिताब जर्मनी जीतती है और हारने वाले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल को दिया जाता है। एक शानदार टीम और एक शानदार खिलाड़ी का ऐसा मिलन अगर फुटबॉल प्रेमियों को सुख पहुंचाता है, तो दिल के किसी कोने में दर्द भी पैदा करता है, लेकिन यह सदियों पहले कही गई बात सच भी साबित करता है, 'एकता में बल है...'

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए अंतिम बैठक इस तारीख को, क्या होगा BCCI और PCB का गतिरोध खत्म

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया