Hanuman Chalisa

बेल्जियम शान से क्वार्टर फाइनल में, अमेरिका बाहर

Webdunia
बुधवार, 2 जुलाई 2014 (06:55 IST)
साल्वाडोर। विश्व कप फुटबॉल के अंतिम 16 में बेल्जियम ने अतिरिक्त समय में दो गोल कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। उसने रोमांचक मुकाबले में अमेरिका को 2-1 से हराकर अगले दौर में शानदार ढंग से प्रवेश किया।
FILE

मैच के दूसरे ही मिनट में बेल्जियम के दिवोक ओरगी के शानदार शाट पर अमेरिका के गोलकीपर टिम हावर्ड ने बेहतरीन बचाव किया। इसके जवाब में 21वें मिनट में अमेरिका के खिलाड़ी किलट देम्प के शाट को बेल्जियम के गोलकीपर थाईबोल्ट कोर्टइस ने रोका। दोनों टीमों के आक्रामक खेल के बावजूद मैच का पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत से बेल्जियम ने अपने इरादे एक बार फिर जाहिर कर दिए और हमले करने जारी रखे। 72वें मिनट में ओरगी ने एक बार फिर हमला किया लेकिन अमेरिकी गोलकीपर हर बार एक बेहतर रक्षक साबित हुआ। निर्धारित समय समाप्त होने तक दोनों में से किसी भी टीम को सफलता नहीं मिली जिसके चलते मैच में अतिरिक्त समय जोड़ा गया।

बेल्जियम की से अतिरिक्त समय में केविन दे ब्रुयने ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई तो लुकाकु ने अपनी टीम की बढ़त को 2.0 कर पुख्ता बनाया। हालांकि अमेरिकी टीम ने हार नहीं मानी और जवाबी हमले करना जारी रखा। अमेरिकी खिलाड़ी जुलियन ग्रीन को सफलता मिली और मैच का स्कोर 2.1 हो गया। लेकिन अंत में अमेरिकी टीम शानदार खेल दिखाने बावजूद अनुभवी बेल्जियम से पार ना सकी।

इससे पहले भी दोनों टीमें 1930 के विश्वकप में आमने-सामने थीं। वह मैच अमेरिका ने 3-0 से अपने नाम किया था। 84 साल बाद बेल्जियम ने उस हार का बदला चुका दिया। इस बार लगातार दूसरी बार नाकआउट में पहुंची अमेरिकी टीम कभी भी क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मुकाबला अर्जेंटीना से होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले