ब्राजील को 7-1 से रौंदकर जर्मनी फाइनल में

Webdunia
बुधवार, 9 जुलाई 2014 (09:45 IST)
बेलो होरिजोंटे। पांच बार के चैम्पियन ब्राजील के फुटबॉल इतिहास का सबसे काला अध्याय लिखते हुए जर्मनी ने उसे 7-1 से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही फुटबाल का दीवाना मेजबान देश शोक के सागर में डूब गया।
PTI
घायल सुपरस्टार नेमार के बिना जज्बातों से भरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली ब्राजीली टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में यह सबसे शर्मनाक हार है। जर्मनी ने जापान में 2002 फाइनल में 0-2 से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।

जर्मनी के लिए थामस मूलर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया। इसके बाद मिरोस्लाव क्लोसे (23वां), टोनी क्रूस (24वां और 26वां), सैमी केदिरा (29वां) और आंद्रे शूएरले (69वां और 79वां) ने गोल दागे।

ब्राजील के लि्स एकमात्र गोल 90वें मिनट में आस्कर ने किया लेकिन तब तक टीम का फुटबॉल के इस महासमर से बाहर होना तय हो चुका था।

ऐसा लग रहा था मानो ब्राजीली फुटबॉल खेलना ही भूल गए हैं क्योकि पहले आधे घंटे में उन्होंने पांच गोल गंवा दिए। निलंबित कप्तान थिएगो सिल्वा के बगैर टीम अमैच्योर क्लब टीम से भी बदतर खेल रही थी।

क्लोसे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आज 16वां गोल दागा। उन्होंने ब्राजील के रोनाल्डो को पछाड़ा जिनके नाम 15 गोल हैं। इसके अलावा वह चार विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी बन गए।

दूसरी ओर मैदान को पीले सागर में डुबोने वाले ब्राजीली प्रशंसक इस शर्मनाक हार के बाद सदमे में नजर आए। कई सरेआम फफक पड़े तो कइयों के मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे।

अब तक ब्राजीली रियो दि जिनेरियो के माराकाना स्टेडियम पर खेले गए 1950 विश्व कप फाइनल में उरूग्वे से मिली हार को ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ मानते आए थे लेकिन अब देखना होगा कि 64 साल बाद टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे देश पर जर्मनी के हाथों इस हार का कितना असर होगा।

वहीं लगातार चौथा विश्व कप सेमीफाइनल खेल रहे जर्मन खिलाड़ियों ने पहले ही हाफ में मैच का नतीजा साफ कर दिया था जब उन्होंने सात मिनट के भीतर चार गोल किए। मूलर के गोल के बाद ब्राजीली डिफेंस तितर-बितर हो गया।

मैच के पहले कार्नर पर किसी ब्राजीली डिफेंडर ने मूलर को मार्क ही नहीं किया था। मूलर ने अपने दूसरे प्रयास में गोल किया क्योंकि उनका पहला शाट ब्राजीली गोलकीपर जूलियो सेसार ने बचा लिया था।

अगले मिनट में क्रूस ने जर्मनी की बढ़त तीन गोल की कर दी। मेसुत ओजिल ने कप्तान फिलीप लाम को पास दिया जिसने ब्राजीली बाक्स की ओर गेंद बढ़ाई। मूलर चूक गए लेकिन क्रूस ने गेंद को लपककर गोल के भीतर डाल दिया। क्रूस ने तीन मिनट के भीतर दूसरा गोल किया। केदिरा ने जर्मनी के जवाबी हमले की अगुवाई करते हुए क्रूस को पास दिया। केदिरा ने भी 29वें मिनट में ओजिल और क्लोसे के मूव को फिनिशिंग तक पहुंचाया।

ब्राजील को पहले 15 मिनट में गोल का अंतर कम करने के मौके मिले लेकिन खिलाड़ी उन्हें भुना नहीं सके। खेल के 58वें मिनट में क्लोसे की जगह आए शूएरले ने 10 मिनट के भीतर दो गोल दागे।

अब जर्मनी का सामना रविवार को फाइनल में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]