हार के बावजूद टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने मेस्सी

Webdunia
सोमवार, 14 जुलाई 2014 (11:36 IST)
FILE
रियो डि जेनेरियो। अर्जेंटीना भले ही फाइनल में जर्मनी से 0-1 से हार गया, लेकिन उसके स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिसके लिए उन्हें गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला।

वे महान डिएगो मेराडोना के बाद यह पुरस्कार हासिल करने वाले दूसरे अर्जेंटीनी खिलाड़ी हैं। मेराडोना ने 1986 में यह पुरस्कार हासिल किया था, तब अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर खिताब जीता था।

टूर्नामेंट में 4 बार 'मैन ऑफ द मैच' रहे मेस्सी ने इस पुरस्कार की दौड़ में जर्मनी के थामस मुलर और नीदरलैंड्स के अर्जेन रोबेन को पीछे छोड़ा।

उन्होंने टूर्नामेंट में 4 गोल किए। कोलंबिया के स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिग्स ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6 गोल किए और उन्हें 'गोल्डन बूट' पुरस्कार मिला। मुलर 5 गोल करके दूसरे स्थान पर रहे।

जर्मनी के गोलकीपर मैनुएल नेयुर को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाने वाल 'गोल्डन ग्लोव' पुरस्कार मिला। उन्होंने इस दौड़ में अर्जेंटीना के सर्जियो रोमेरो और कोस्टारिका के केलोर नवास को पीछे छोड़ा।

फ्रांस के पाल पोग्बा को टूर्नामेंट का युवा खिलाड़ी जबकि कोलंबिया ने फेयरप्ले पुरस्कार हासिल किया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?