आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर भारत ने इंग्लैंड से ड्रॉ खेला

Webdunia
शनिवार, 21 जुलाई 2018 (22:51 IST)
लंदन। भारतीय महिला हॉकी टीम ने आखिरी क्षणों में गोल गंवाकर दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड के खिलाफ महिला हॉकी विश्व कप में पूल 'बी' के पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला। नेहा गोयल ने 25वें मिनट में भारत को बढ़त दिला दी लेकिन 54वें मिनट में लिली ओसले ने इंग्लैंड के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दागा।

 
 
दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड पर अधिकांश समय दबाव बनाए रखा। पहले 2 क्वार्टर में भारत का पलड़ा भारी रहा हालांकि मेजबान को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका।

गोलकीपर सविता पूनिया ने कई गोल बचाकर इंग्लैंड की फॉरवर्ड पंक्ति को कामयाबी हाथ नहीं लगने दी। मेजबान टीम को मिले पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। इंग्लैंड को 32वें सेकंड में ही पहला जबकि 8वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उसे गोल नहीं करने दिया।
 
दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड को 2 पेनल्टी कॉर्नर और मिले लेकिन सविता ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाई। दूसरी ओर भारत ने इंग्लैंड के डिफेंस में लगातार सेंध मारी और 25वें मिनट में नेहा गोयल ने फील्ड गोल करके भारत को बढ़त दिला दी। भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी अपनी बढ़त बरकरार रखी। आखिरी क्वार्टर में इंग्लैंड ने लगातार हमले बोले। इंग्लैंड को 48वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जो बेकार गया।
 
5 मिनट बाद भारतीय गोलकीपर सविता ने पेनल्टी कॉर्नर पर शुरुआती शॉट बचा लिया लेकिन ओसले ने रिबाउंड पर बराबरी का गोल दाग दिया। वैसे भारत का यह प्रदर्शन उत्साहवर्धक कहा जाएगा, क्योंकि राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 6-0 से हराया था, वहीं ग्रुप चरण में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी। भारत 26 जुलाई को आयरलैंड से खेलेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख