जानिए माइकल शूमाकर के बारे में 30 रोचक बातें...

Webdunia
FILE
फॉर्मूला वन में रेस की रफ्तार के राज माइकल शूमाकर फ्रांस में हुई स्कीइंग दुर्घटना के बाद बुरी तरह से घायल हो गए जानते हैं रफ्तार के इस बादशाह के बारे में 30 बातें...

1. माइकल शूमाकर का जन्म 3 जनवरी 1969 को जर्मनी में हुआ।

2. माइकल शूमाकर की पत्नी का कोरिना शूमाकर है।

3. माइकल शू‍माकर की एक बेटी जीना मारिया और बेटा माइक शूमाकर हैं।

4. माइकल शूमाकर फॉर्मूला वन के साथ-साथ फुटबॉल, टेनिस, स्वीमिंग, स्कीइंग का शौक रखते हैं।

5. फुटबॉल में उन्हें बेहद रुचि थी और वे जब छोटे तो घर के पास टीम में शामिल थे।

अगले पन्ने पर, क्या शूमाकर का निक नेम....


FILE
6. उनके कोच का नाम पैट्रिक फरारी था।

7. माइकल शूमाकर सात बार के फॉमूला वन चैंपियन हैं।

8. शूमाकर में छ: साल की उम्र में ही पहली बार क्लब चैंपियनशिप जीत ली थी।

9. शूमाकर ने अपने जीवन में 91 जीत हासिल की है।

11. उनके दोस्त उन्हें शूमी नाम से पुकारते हैं।

अगले पन्ने पर, शूमाकर ने कब किया था फॉमूला वन में डेब्यू....


FILE
12. उनके पिता का नाम रोल्फ शूमाकर है, जो गो कार्ट ट्रक बनाने का काम करते हैं।

13. शूमाकर ने फॉमूला वन में 1991 में डेब्यू किया था।

14. माइकल शूमाकर की पहली टीम जॉर्डन फोर्ड थी।

15. 1996 में शूमाकर फेरारी टीम में शामिल हो गए।

16. शूमाकर बेल्जियम ग्रांपी में इस टीम की तरफ से हिस्सा लिया था।

अगले पन्ने पर, शूमाकर ने कब लिया फॉमूला वन से संन्यास...


FILE
17. माइकल शूमाकर ने 2006 में फॉर्मूला वन से संन्यास ले लिया। 2009 में वे एफ वन सर्किट में फिर लौट आए।

18. 2012 में शूमाकर ने दोबारा संन्यास ले लिया।

19. शूमाकर ने 1994 और 1995 में बेनेटन के लिए विश्व ख़िताब जीते।

20. शूमाकर ने कुल 303 रेस की। माइकल शूमाकर ने अंतिम ग्रांप्री चीन में जीती थी

21. शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में सात चैंपियनशिप रेस जीती।

अगले पन्ने पर, जब लगी शूमाकर को गहरी चोट...


FILE
22. सर्दियों में जब फॉर्मूला वन रेस नहीं होता तो शूमाकर जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्विट्जरलैंड की आल्प पहाड़ियों की तरफ स्कीइंग करने निकल जाते हैं।

23. फॉर्मूला वन में शूमाकर को कई बार हादसों का सामना करना पड़ा है।

24. अपने करियर के पहले दशक में शूमाकर को एक बार इंग्लिश रेस के दौरान बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ा।

25. 1999 में सिल्वरस्टोन में हुए हादसे में शूमाकर का पांव टूट गया, लेकिन वे जल्द ही ट्रैक पर लौट आए।

26. माइकल शूमाकर ने फेरारी Enzo कार को डिजाइन भी किया था।

अगले पन्ने पर, क्या हैं शूमाकर का लकी चार्म...


FILE
27. शूमाकर के पास एक लकी पैंडल है जिसे पहने बिना वे रेस में नहीं उतरते हैं।

28. शूमाकर नहीं चाहते कि उनका बेटा फॉर्मूला वन रेसर बने। शूमाकर अपने बेटे को गोल्फर या टेनिस प्लेयर बनाना चाहते हैं।

29. शूमाकर के छोटे भाई राल्फ भी एफ 1 ड्राइवर हैं और विलियम्स बीएमडब्ल्यू टीम में हैं।

30. माइकल शूमाकर सचिन तेंदुलकर के खास दोस्त हैं। शूमाकर को अपनी खास फरारी सचिन को तोहफे में दी है।
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया