होलीफील्ड के सामने हैं 'सुल्तान'

Webdunia
शनिवार, 12 जनवरी 2008 (15:58 IST)
- स्वरूप बाजपेय ी
* सुल्तान इब्रागिमोव- इब्रागिमोव ने अभी-अभी जून में अमेरिकी मुक्केबाज शेनोन ब्रिग्स को पराजित करते हुए डब्ल्यूबीओ का ताज पहना था। सुल्तान का अब तक का रिकॉर्ड रहा है 21-0 (17 नॉक आउट)। वे रूस की ओर से सिडनी ओलिंपिक 2000 में रजत पदक भी प्राप्त कर चुके हैं।

दरअसल सुल्तान इब्रागिमोव को डब्ल्यूबीओ के इस मुकाबले के लिए डब्ल्यूबीए चैंपियन उत्बेज रूसलान चागाएव के खिलाफ उतरना था किंतु चागाएव की नाम वापसी के बाद यह मुकाबला इब्रागिमोव बनाम होलीफील्ड बन गया।

चागाएव के इस तरह मुकाबले से हटने से सुल्तान को निराशा तो हुई, किंतु बॉक्सिंग रिंग के एक ख्यातनाम चार बार के चैंपियन होलीफील्ड का नाम सामने आने पर वे (सुल्तान) बेहद उत्साहित हैं।

* इवांडर होलीफील्ड का बॉक्सिंग रिकॉर्ड- जेम्स बस्टर डगलस को पराजित कर 1990 में पहली बार हैवीवेट चैंपियन बनने वाले इवांडर होली फील्ड का जीत-हार का रिकॉर्ड है 42-8 (27 नॉक आउट, 2 ड्रॉ)। 2002 में वे विश्व खिताब के लिए अंतिम बार लड़े थे, जिसमें अमेरिका के ही क्रिस बायर्ड 12 चक्रों का मुकाबला जीत कर आईबीएफ का खिताब जीते थे।

इवांडर होलीफील्ड अपने 45वें जन्मदिन के 6 दिन पूर्व अपने करियर के पाँचवें खिताब के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे। मॉस्को में (13 अक्टूबर) डब्ल्यूबीओ के लिए होने वाले इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंद्वी होंगे रशियन बॉक्सर सुल्तान इब्रागिमोव
2004 में न्यूयॉर्क एथलेटिक कमीशन ने होली फील्ड की राज्य में मुक्केबाजी प्रतिबंधित कर दी थी, लेकिन अगले वर्ष एक संशोधन के तहत वे अन्य स्थानों पर रिंग में उतर सकते थे। तब से होलीफील्ड लगातार चार मुकाबले जीत चुके हैं।

ताजातरीन उदाहरण है उनका अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी ल्यू सेवर्स के खिलाफ निर्विरोध रूप से जीतना (30 जून) और अब एक नई चुनौती इब्रागिमोव के रूप में उनके सामने है।

मुक्केबाजी की विश्व संस्थाएँ : चार प्रमुख संस्थाएँ वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीसी), वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन (डब्ल्यूबीए), वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ), जिसके अंतर्गत इब्रागिमोव और होलीफील्ड मुकाबला करेंगे (13 अक्टूबर), इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन (आईबीएफ)।

इन प्रमुख संस्थाओं के अलावा अमेरिकी बॉक्सिंग एसोसिएशन, नॉर्थ अमेरिकन बॉक्सिंग फेडरेशन एवं योरपीयन बॉक्सिंग यूनियन भी मुकाबले कराती हैं।

* जॉर्ज फोरमैन थे सर्वाधिक उम्र में चुनौती स्वीकारने वाले
* जॉर्ज फोरमैन ने 1994 में जब माइकल मूरर को हराकर डब्ल्यूबीए तथा आईबीएफ के हैवीवेट खिताब जीते थे तब उनकी उम्र थी 45 वर्ष और लगभग 10 महीने।

स्मरणीय है जनवरी 1973 में जॉर्ज फोरमैन ने जो फेजियर को शिकस्त देते हुए हैवीवेट खिताब जीता था और उसे अक्टूबर 1974 तक अपने पास बनाए रखा था तब वे मोहम्मद अली (कैशियस क्ले) से पराजित हुए थे और फिर 20 वर्षों बाद फोरमैन पुनः विजेता बने थे। तो भले ही मॉस्को में जीत जाएँ होली फील्ड, सर्वाधिक उम्र में खिताब जीतने का श्रेय तो फोरमैन के नाम ही रहेगा।

एक नजर इवांडर होली फील्ड के बॉक्सिंग कॅरियर पर
* 1990 में होलीफील्ड पहली बार हैवीवेट चैंपियन बने। डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीसी और आईबीएफ तीनों प्रमुख खिताब उन्हीं के नाम थे। पराजित प्रतिद्वंद्वी जेम्स बस्टर डगलस रहे।
* 1992 में रिडिक बो ने उन्हें पराजित किया।
* अगले वर्ष रिडिक बो को उन्होंने हराया। डब्ल्यूबीए एवं आईबीएफ खिताब जीते।
* 1994 में माइकल मूरर के हाथों डब्ल्यूबीए एवं आईबीएफ खिताब गँवाए।
* वक्त नवंबर 96 से नवंबर 99 के बीच का- माइक टायसन को हराकर होली फील्ड डब्ल्यूबीए विजेता बने (96) और माइकल मूरर को शिकस्त देते हुए वे आईबीएफ चैंपियन बने (97), पर नवंबर 99 में लेनॉक्स लुई ने होलीफील्ड से डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीसी व आईबीएफ तीनों खिताब छीन लिए, अब लुई निर्विवाद रूप से विश्व में हैवीवेट चैंपियन थे।
* 2000 में होलीफील्ड ने जॉन रुइज को हराकर डब्ल्यूबीए खिताब जीता, पर मार्च 2001 में रुइज ने उनसे डब्ल्यूबीए खिताब छीन लिया। फिर आया दिसंबर 2002 का समय तब क्रिस बायर्ड ने उन्हें हराया था।
* अपने 12 वर्षों के इस सफर में (1990-2002) इवांडर होली फील्ड चार बार चैंपियन तो बने, पर उन्हें रिडिक बो, माइकल मूरर, लेनॉक्स लुई, जॉन रुइज एवं क्रिस बायर्ड से हारना भी पड़ा। अब उनके सामने हैं सुल्तान नामक चट्टान, इसे उन्हें हटाना है और चैंपियन बनना है।
Show comments

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

वर्ष हॉकी : लगातार दूसरा ओलंपिक पदक, श्रीजेश, हॉकी इंडिया लीग रहे बीते साल सुर्खियों में

अनमाेलप्रीत बने सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज (Video Highlights)

मुश्किल में फंसे रोबिन उथप्पा, लाखों की धोखाधड़ी मामले में जारी हुआ अरेस्ट वारेंट

मशहूर रेसलर रे मिस्टीरियो सीनियर का निधन, खेल जगत में शोक का माहौल

ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने पर टूट चुके हैं मैकस्वीनी, बुमराह ने किया था 4 बार आउट