जीव ने जीता जापान टूर खिताब

Webdunia
सोमवार, 28 जुलाई 2008 (00:11 IST)
भारत के गोल्फर जीव मिल्खासिंह ने आज यहाँ चौथे और अंतिम राउंड में छह अंडर पार 66 का जबर्दस्त कार्ड लगाकर नागाशिमा शिगेओ इन्वीटेशनल सेगा सैमी गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

शनिवार को संयुक्त चौथे नंबर पर चल रहे जीव ने कुल स्कोर 13 अंडर 275 स्कोर के साथ टूर्नामेंट रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जो लिन केंग ची ने कायम किया था। जीव पहले राउंड के बाद चौथे स्थान पर थे, लेकिन दूसरे राउंड के बाद वे 24वें स्थान पर फिसल गए थे, लेकिन तीसरे राउंड के बाद वे फिर चौथे स्थान पर आ गए थे।

उन्होंने अंतिम राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बैक नाइन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और अंतिम चार होल में उन्होंने तीन बर्डी लगाई। अंतिम राउंड में जीव ने कुल सात बर्डी लगाई। स्थानीय खिलाड़ी सुशी इशिगाकी जीव से दो शॉट पीछे दूसरे स्थान पर रहे।

खिताब जीतने के बाद जीव ने कहा कि वह पिछड़ने के बाद फाइनल में जीत दर्ज करने से काफी खुश हैं। मेरा टखना ठीक नहीं है और जिस तरह से मैंने प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूँ। मैं 18वें होल में बर्डी से काफी खुश था।

जीव ने कहा कि आप जानते हो कि प्रत्येक दिन जीत नहीं मिलती इसलिए मैं खुश हूँ। कुछ शीर्ष 10 स्थान के अलावा यह साल में मेरा दूसरा खिताब है। मुझे लगता है कि मैं शिकायत नहीं कर सकता। 2006 मेरे लिए यादगार वर्ष था और मुझे उम्मीद है कि मैं इस साल उससे भी बेहतर कर सकता हूँ।

यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्हें जापान टूर के लिए प्रेरित किया तो उन्होंने कहा यह एक शानदार टूर है। मुझे लगता है जापान विश्व का सबसे बेहतर गोल्फ कोर्स है। मैं साल में यहाँ पर चार से पाँच टूर्नामेंट खेलता हूँ। जापान टूर की हर चीज शानदार है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या