अजारेंका को हराकर सेरेना चैम्पियन

Webdunia
रविवार, 13 मई 2012 (23:26 IST)
FILE
अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर मैड्रिड ओपन का खिताब जीतने के साथ ही युवा खिलाड़ियों को उन्हें हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दे दी।

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां नौवीं सीड 30 वर्षीय सेरेना ने अजारेंका की नर्वस शुरुआत का पूरा फायदा उठाते हुए पहले सेट में 4-0 की बढ़त बना और इसके बाद तीसरी बार बेलारूसी खिलाड़ी की सर्विस ध्वस्त करते हुए सेट 6-1 से जीत लिया।

सेरेना ने दूसरे सेट की शुरुआत में फिर अजारेंका की सर्विस तोड़ी और फिर पहले ही मैच अंक को भुनाते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।

सेरना का इस वर्ष यह दूसरा और करियर का कुल 41वां खिताब है। इस तरह वह सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स के साथ संयुक्त 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इस वर्ष उन्होंने पिछले महीने चार्ल्सटन में खिताब जीता था।

अजारेंका की सेरेना के हाथों आठ मैचों में यह सातवीं हार है। दूसरे सेट के दूसरे गेम में सर्विस टूटने से त्रस्त अजारेंका ने अपना रेकेट कोर्ट पर पटक दिया। उन्हें इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। बेलारूसी खिलाड़ी की इस सत्र में यह तीसरी हार है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर