आनंद ने ड्रॉ खेलकर बढ़त बढ़ाई

Webdunia
मंगलवार, 4 मार्च 2008 (15:54 IST)
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आंनद ने मोरिलिया लिनारेस शतरंज टूर्नामेंट के 11वें दौर में यहाँ अजरबैजान के तैमूर राद्जाबोव से आसान ड्रॉ खेलकर पूरे एक अंक की बढ़त बना ली।

आनंद की 11 दौर में सात अंक हो गए हैं। उन्हें युवा मैग्नस कार्लसन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन हंगरी के पीटर लेको ने कार्लसन को कल मात दी थी।

काले मोहरों से कारो कान डिफेंस से खेलते हुए आनंद को राद्जाबोव से ड्रॉ खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई। 18 चालों के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अंक बांटने का फैसला किया।

अब तीन राउंड और खेले जाने बाकी हैं जिसमें से आनंद को दो बार सफेद मोहरों से खेलने का मौका मिलेगा। इससे आनंद इस साल भी अपने पिछले खिताब को हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं।

पिछले साल मोरिलिया लिनारेस खिताब जीतने के बाद इस शीर्ष भारतीय ने पहली बार फिडे रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल किया था। अगर आनंद जीत जाते हैं तो यह मैक्सिको में उनकी चौथी जीत होगी। इसमें पिछले साल का विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी शामिल है।

पूर्व विश्व चैम्पियन बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव ने लातिविया में जन्में स्पेन के एलेक्सी शिरोव (4.5 अंक) को हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इससे वह आनंद से एक अंक पीछे हैं।

टोपालोव ने 34 बाजियों के बाद शिरोव को शिकस्त दी। वहीं लेवोन अरोनियन (छह अंक) ने उक्रेन के वासिले इवानचुक (पाँच अंक) से ड्रॉ खेला।

अरोनियन टोपालोव और कार्लसन आंनद से पूरे अंक पीछे हैं जबकि इवानचुक और राद्जाबोव 5 अंक से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। शिरोव और लेको 4.5 अंक से संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर बने हुए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या