उसैन बोल्ट की प्रतिष्ठा दाँव पर

Webdunia
शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (00:28 IST)
ओलिम्पिक चैम्पियन और विश्व रिकॉर्डधारी उसैन बोल्ट की प्रतिष्ठा दाँव पर लग गई है और शुक्रवार को यहाँ एथलेटिक्स मीट की 100 मीटर स्पर्धा में विश्व चैम्पियन टायसन गे और हमवतन जमैका के असाफा पावेल को पछाड़ने की कोशिश करेंगे।

दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट का इरादा एक बार फिर 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का है और वह इस सत्र में तीसरी बार एक नया रिकॉर्ड बनाने की फिराक में होंगे।

बोल्ट ने 100 मीटर 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर की स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ ओलिम्पिक स्वर्ण पदक जीता था। अब उनका सामना पूर्व रिकार्डधारी पावेल और विश्व चैम्पियन टायसन गे से है।

अमेरिका के गे माँसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे हैं और वह चीन में 100 मीटर फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे थे जबकि पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी पावेल बीजिंग में निराशाजनक पाँचवें स्थान पर रहे थे।

ये तीनों दुनिया के सबसे तेज धावक हैं, लेकिन 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले किंग बोउदोइन स्टेडियम में सभी की नजरें बोल्ट पर होगी, जिसने पिछले महीने बीजिंग में विश्व रिकॉर्ड के साथ तीन स्वर्ण पदक जीते।

बोल्ट ने 100 मीटर में 9.69 सेकंड का रिकॉर्ड बनाया। एक बार फिर उसके पास मौका है कि वह अपने रिकॉर्ड को बेहतर कर दे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?