गगन ने म्यूनिख ओपन में रजत जीता

Webdunia
शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (17:33 IST)
स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने ओलिंपिक साल की शानदार शुरुआत करते हुए जर्मनी में म्यूनिख ओपन निशानेबाजी चैंपियनशिप में 670 प्रतियोगियों के बीच पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता।

गगन ने कुल 700.4 अंक (597 और 103.4) बनाए और वह स्वर्ण पदक जीतने वाले रूसी निशानेबाज डेनिस सोकोलोव 700.6 से केवल 0.2 अंक पीछे रहे।

भारतीय निशानेबाज 100, 100, 98, 100, 99 और 100 का स्कोर बनाया और वह विश्व रिकॉर्डधारक ऑस्ट्रियाई फार्निक थामस सहित कई अन्य विश्व कप पदक विजेताओं से आगे रहे।

प्रतियोगिता का स्तर इसी से पता किया जा सकता है कि फाइनल में पहुंचे चार प्रतियोगियो ने क्वालीफ ाइ ंग दौर में 597 का जबकि अन्य चार ने 596 का समान स्कोर बनाया।

फाइनल्स में गगन ने पाँचवें शॉट को छोड़कर सभी अन्य में दस में दस अंक हासिल किए। सर्बिया के मोरासेवजेव नेमान्जा ने कांस्य पदक जीता।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या