गीत सेठी विश्व बिलियर्ड्स फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 5 सितम्बर 2008 (12:41 IST)
आठ विश्व खिताबों के विजेता गीत सेठी ने 0-3 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हमवतन देवेन्द्र जोशी को 5-3 से हराकर ओएनजीसी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

सेमीफाइनल में सेठी तीन गेम से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। सेठी ने 102-151, 95-151, 2-151, 150-126, 152-57, 152-16, 152-112, 150-0 से जोशी को हराया।

जोशी ने पहला फ्रेम 122 के ब्रेक के साथ 151-102 से जीत लिया। जोशी ने दूसरा फ्रेम 151-95 और तीसरा फ्रेम 151-2 से जीता।

मुकाबले में 0-3 से पिछड़ने के बाद सेठी ने हिम्मत नहीं छोड़ी और अगले पाँच फ्रेम लगातार जीत लिए। सेठी ने चौथा फ्रेम 15-126 से जीता।

पहले सत्र की समाप्ति पर जोशी 3-1 से आगे थे, लेकिन दूसरे सत्र में सेठी छा गए और उन्होंने जोशी को कोई मौका नही दिया। सेठी ने पाँचवे फ्रेम में 146 का ब्रेक लगाया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?