चर्चिल ने जेसीटी से बदला चुकाया

Webdunia
रविवार, 27 जनवरी 2008 (11:14 IST)
खिताब के प्रबल दावेदार चर्चिल ब्रदर्स ने ओएनजीसी आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के 13वें दौर में जेसीटी फगवाड़ा को एकमात्र गोल से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया।

चर्चिल के लिए मैच विजयी गोल मबोयो इयोमी ने 10वें मिनट में किया था। जेसीटी ने बराबरी हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन चर्चिल के सजग रक्षकों के कारण वह ऐसा करने में नाकाम रहा। इस जीत के साथ ही चर्चिल ने लुधियाना में जेसीटी के हाथों मिली 0-3 की पराजय का हिसाब भी बराबर कर लिया।

अब चर्चिल के 13 मुकाबलों से 26 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। डेम्पो स्टोर्ट्स क्लब गोवा 27 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि जेसीटी 25 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

चर्चिल के डिफेंडर राबर्ट लालथमाला को उनके शानदार खेल के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या