चोपड़ा की निगाह पहले खिताब पर

Webdunia
बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (11:57 IST)
डेनियल चोपड़ा जब दिल्ली की बात करते हैं तो पुरानी यादों में खो जाते हैं और भारत में जन्मा यह स्वीडिश गोल्फर गुरुवार से शुरू होने वाले इंडियन ओपन का खिताब जीतकर इन यादों में नई कड़ी जोड़ना चाहता है।

चोपड़ा ने पेशेवर के तौर पर भारत में दो बार 1994 में जीत दर्ज की थी। इनमें एक खिताब इंडियन पीजीए चैंपियनशिप का था लेकिन यह 35 वर्षीय गोल्फर कभी राष्ट्रीय ओपन नहीं जीत पाया।

चोपड़ा ने कहा कि मैंने कभी राष्ट्रीय ओपन वाला टूर्नामेंट नहीं जीता। मैं अखिल भारतीय अमेच्योर के फाइनल में हार गया था। मैं केवल तीन बार अखिल भारतीय जूनियर खिताब ही जीत पाया था, इसलिए मैं इंडियन ओपन जीतना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली गोल्फ क्लब में गोल्फरों को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूँ। मैं उन खिलाड़ियों से बात करता था जो कट से चूक जाते थे, तब मैं यहां खेलने और खिताब जीतने का सपना देखा करता था और आज मुझे उसे पूरा करने का मौका मिला है।

दो बार के पीजीए टूर विजेता चोपड़ा भारत के उभरते स्टार गगनजीत भुल्लर से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा गगनजीत ने जो हासिल किया है उससे मैं काफी प्रभावित हूँ। मैंने आज उसे कुछ शॉट लगाते हुए देखा और उनकी तकनीक से पता चलता है कि उनके खेल में काफी सुधार हो गया है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या