सन ऑनलाइन के अनुसार, बेकहम आगामी दो मई को 36 वर्ष के हो जाएँगे और उन्होंने अपने प्रशंसकों का आह्वान किया है कि वे विश्व के विभिन्न हिस्सों के ऐसे बच्चों के लिए 33 डॉलर उपलब्ध कराएँ, जो फुटबॉल खरीदने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं।
बेकहम का विवाह विक्टोरिया बेकहम से हुआ है। दोनों के तीन पु़त्र हैं। बेकहम का कहना है कि सभी बच्चों को उनके इस पसंदीदा खेल को खेलने का मौका मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों को टिन और रद्दी से फुटबाल खेलना पड़ता है और कई बार उनके पास ऐसा कुछ भी नहीं होता जिसके कारण वह इस खेल से वंचित हो जाते हैं। अब मैं करीब 36 वर्ष का हो गया हूँ और मैं सभी से इसके लिए मदद करने का आह्वान करता हूँ। (भाषा)