जर्मनी के सामने मुकाबले में उतरेगा इंग्लैंड

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (19:44 IST)
इंग्लैंड की टीम जब कल फीफा विश्व कप के अंतिम 16 मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ उतरेगी तो उसका इरादा इस चिरप्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर इस महाकुंभ के क्वार्टरफाइनल में पहुँचने का होगा।

दोनों देशों के खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से दूसरे दौर के इस मुकाबले पर है जिसमें हारने का मतलब घर वापसी का टिकट बुक कराना होगा।

जर्मनी के कोच जोएचिम लोइव का भी कहना है कि उनका पूरा ध्यान मैच पर है और वह द्वितीय विश्व युद्ध को भुलाना चाहते हैं।

जोएचिम लोइव ने कहा कि यह उसे (द्वितीय विश्व युद्ध को) भुलाने का सही समय है। यह 2010 साल है, अब हम यूरोपीय संघ (ईयू) में हैं और यह उस विषय को उठाने का सही समय नहीं है।

इंग्लैंड ने 1966 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी को अतिरिक्त समय में 4-2 से मात दी थी। उधर जर्मनी ने कुल 11 प्रमुख टूर्नामेंटों के फाइनल में से पाँच में जीत दर्ज की। इंग्लैंड की टीम 1990 विश्व कप और 1996 यूरोपियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुँचकर जर्मनी के हाथों शूटआउट में हार गई थी।

जर्मनी के कप्तान फिलिप लाम ने कहा कि यह साल 2010 है और पिछले आँकड़ों से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं है। वहीं इंग्लैंड के गोलकीपर डेविड जेम्स ने कहा कि उनके खिलाड़ी एक ऐसी टीम (जर्मनी) के खिलाफ तैयारी कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज करने के बाद सर्बिया से हारी और घाना को हराने के बाद अंतिम 16 में जगह बना पाई।

जर्मनी के कोच लोइव ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में लडने का जज्बा है और उसके खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत है। इंग्लैंड की टीम हालाँकि विश्व कप में अब तक उच्च स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाई है। उसने ग्रुप मुकाबले में अमेरिका और अल्जीरिया से ड्रॉ खेला था जबकि तीसरे मुकाबले में स्लोवेनिया को 1-0 से हराया जिसकी बदौलत वह अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या