टेनिस खिलाड़ी हानेशू पर जुर्माना

Webdunia
रविवार, 27 जून 2010 (10:47 IST)
रोमानिया के टेनिस खिलाड़ी विक्टर हानेशू को विम्बलडन के अपने मुकाबले में दर्शकों के एक वर्ग की तरफ थूकने के आरोप में 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

28 वर्षीय हानेशू पर खिलाड़ी की गरिमा के विपरीत आचरण करने और सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। पुलिस ने दर्शक दीर्घा में बैठे चार युवकों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

हानेशू ने दर्शकों के एक वर्ग की तरफ देखकर थूका था और जानबूझकर डबल फॉल्ट करते हुए दिखे थे। विम्बलडन के रेफरी एंड्रयू जारेट ने कहा कि विश्व के इस 38वें नम्बर के खिलाड़ी पर दो बार अलग-अलग जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि चैम्पियनशिप के रेफरी द्वारा ग्रैंड स्लैम प्रेक्षकों की मदद से की गई मामले की समीक्षा के बाद हानेशू पर एक खिलाड़ी की गरिमा के विपरीत आचरण करने पर 7500 डॉलर और मैच के अंतिम दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रयास नहीं करने के लिए 7500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

हानेशू कल कोर्ट 18 में जर्मनी के डेनियल ब्रांड्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। वे खुद पर लगे जुर्माने के खिलाफ 10 दिन के अंदर अपील कर सकते हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या