दिल्ली..17, ग्वांगझू..42, लंदन में 26 मैच

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2010 (17:03 IST)
दिल्ली में तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 17 प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जबकि नवंबर में चीन के ग्वांगझू में होने वाले एशियाई खेलों में यह संख्या 42 और लंदन में वर्ष 2012 में होने वाले ओलिम्पिक खेलों में 26 होगी।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने कुल 31 खेलों और सात पैरालंपिक खेलों को मंजूरी दी है। इन्हें दो वर्गों में बाँटा गया है कोर और वैकल्पिक। कोर खेल वे होते हैं जिन्हें हर मेजबान शहर को आयोजित करना जरूरी होता है। इस श्रेणी में एक्वेटिक्स, तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी (पुरुष) हॉकी, लान बॉल, नेटबॉल (महिला), रग्बी सेवंस (पुरुष) स्क्वॉश और भारोत्तोलन आते हैं।

कोर खेलों के अलावा मेजबान शहर को सात वैकल्पिक खेलों का चयन करना होता है। दिल्ली में तीरंदाजी, एक्वेटिक्स, गोताखोरी और लयबद्ध तैराकी, साइक्लिंग, जिम्नास्टिक, और रिदमिक, शूटिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और कुश्ती का आयोजन होगा।

इसके अलावा पैरालंपिक खेलों में दिल्ली में तैराकी, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस और पावरलिफ्टिंग की स्पर्द्धाएँ आयोजित की जाएँगी। राष्ट्रमंडल खेलों में 17 खेलों की 285 स्पर्द्धाएँ आयोजित की जाएँगी जिनमें 72 देशों के 7000 हजार से अधिक एथलीटों और अधिकारियों के भाग लेने की संभावना है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे