देश का सबसे बड़ा खेल ग्राम भोपाल में बनेगा

Webdunia
सोमवार, 10 मई 2010 (14:41 IST)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सत गढ़ ी गा ँव में क्रिकेट स्टेडियम, गोल्फ कोर्स, पाँच सितारा होटल, स्कूल सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त देश का सबसे बड़ा खेल ग्राम तीन वर्षो में तैयार हो जाएगा।

प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने सतगढ़ी गाँव में इस खेल ग्राम के लिए राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि का खेल संचालक संजय चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

राज्य सरकार ने इस खेल ग्राम के विकास के लिए गौर की अध्यक्षता में म ंत्र ीमंडलीय उपसमिति का गठन किया ह ै, जिसमें वित्त मंत्री राघवजी, स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा और खेल मंत्री तुकोजीराव पवार सदस्य है।

गौर ने इस अवसर पर कहा कि खेल ग्राम की स्थापना से राज्य में खेलों को बढावा मिलने के साथ ही इससे लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। निरीक्षण के पूर्व गौर ने अपने निवास पर आयोजित बैठक में खेल ग्राम की जानकारी खेल संचालक से ली।

चौधरी ने गौर को बताया कि देश के सबसे बडे़ खेल ग्राम के लिए राज्य सरकार ने खेल विभाग को सतगढ़ी गाँव में 172 एकड़ सरकारी जमीन आवंटित की गई है। खेल ग्राम के लिए तैयार किए गए प्लान के अनुसार 50 एकड़ क्षेत्र में क्रिकेट स्टेडियम और तीन विशाल इंडोर हॉल बनाये जाएँगे। क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की होगी।

उन्होंने बताया कि इन हालों में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल के दो-दो, टेनिस के छह और बैडमिंटन के चार कोर्ट होंगे। कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे, वुशू, बिलियर्ड-स्नूकर, जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग और फिटनेस रूम की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही फुटबॉल का एक, हॉकी के दो, हैंडबॉल का एक, खो-खो के दो और कबड्डी के दो मैदान होंगे।

चौधरी ने बताया कि खेल ग्राम में अब तक का देश का सबसे बड़ ा गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा, जो 18 होल का होगा और इसे 50 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। यहाँ पर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय गोल्फ चैंपियनशिप आयोजित की जा सकेगी। गोल्फ कोर्स के साथ क्लब हाउस, जलाशय और पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि यहाँ 50 एकड़ जमीन पर रियल स्टेट आवासीय सह व्यावसायिक परिसर भी बनाया जाएगा। इसमें पाँच सितारा होटल भी होगा। उन्होंने कहा कि जब खेल ग्राम बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा तो यहाँ की आबादी करीब 70 हजार होने का अनुमान है। शेष बची पाँच एकड़ जमीन पर स्कूल, अस्पताल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए होगी। खेल ग्राम में एक साथ 1300 कारों के लिए पार्किंग स्थल भी होगा।

चौधरी ने कहा कि यह खेल ग्राम आगामी तीन वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे निजी जनभागीदारी से बनाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इसमें सबसे अधिक 19 करोड रुपए का एस्सार समूह का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। खेल ग्राम को मध्यप्रदेश की केबिनेट ने वर्ष 2008 में स्वीकृति प्रदान की थी।

उन्होंने बताया कि खेल ग्राम में पहुँचने के लिए शहर के कोलार क्षेत्र के बैरागढ़ चीवली नहर से सतगढी गाँव तक नौ करोड़ रुपए की लागत से फोर लेन सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाएगी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]