'नंबर वन' स्थान अब दूर नहीं-साइना

Webdunia
रविवार, 27 जून 2010 (22:55 IST)
PTI
शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को जापान की सयाका सातो को हराकर इंडोनेशिया ओपन सुपन सिरीज ट्रॉफी जीतकर खिताबों की हैट्रिक पूरी करने के बाद कहा कि उन्हें यहाँ जीत का भरोसा था और रैंकिंग में शीर्ष स्थान भी उनकी पहुँच से बहुत दूर नहीं है।

साइना ने कहा कि मैंने 2008 में उसका खेल देखा था, तब मैं उससे खेली थी, लेकिन अब उसका खेल काफी अलग हो गया है। उसके कई स्ट्रोक्स काफी अलग थे, जिससे मुझे कठिनाई हुई, लेकिन मुझे जीत का भरोसा था। इस प्रदर्शन से उनकी रैंकिंग में और सुधार होने की उम्मीद है और साइना ने कहा कि अब नंबर एक स्थान भी उनकी पहुँच से बहुत दूर नहीं है।

साइना ने कहा कि रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहती है, जो आपके मैच जीतने या हारने पर निर्भर करती है। यह मेरे लिए बहुत अच्छा समय है क्योंकि मैं अच्छा खेल रही हूँ और टूर्नामेंट जीत रही हूँ, लेकिन मुझे अभी बहुत कुछ साबित करना है। नंबर एक का स्थान भी अब बहुत दूर नहीं रह गया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या