पहली बार लोगों ने टीवी पर देखा विश्व कप

Webdunia
रविवार, 27 जून 2010 (20:46 IST)
पश्चिमी जाम्बिया के दूरदराज नामुशेकेंडे गाँव की रेतीली सड़कों में सैकड़ों लोगों को पहली बार टीवी देखने का अद्‍भुत अनुभव प्राप्त हुआ और इसमें भी उन्हें विशाल स्क्रीन पर विश्व कप मैच देखने का मौका मिला।

बीती रात घाना और अमेरिका के बीच हुए मैच के ‍लिए यहां तीन मीटर (10 फुट) की स्क्रीन को जेनरेटर की मदद से चलाया गया और सेटेलाइट से प्रसारण हुआ। इस गाँव में बिजली नहीं है और कुछेक लोगों ने ही टीवी देखा है जिनके ‍लिए मैच देखना किसी उत्सव से कम नहीं था।

टिकट घोटाले से हुआ 8 लाख 50 हजार डॉलर का नुकसान: स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की कंपनियों को विश्व कप टिकट घोटाले में 8 लाख 50 हजार डॉलर (65 लाख रैंड) का नुकसान हुआ है।

‘द संडे टाइम्स’ ने कहा कि कंपनियों के साथ दक्षिण अफ्रीका और विदेशी दर्शकों को टिकट खरीदने से काफी नुकसान हुआ है क्योंकि बाद में ये टिकट रद्द हो गए। टिकट इस‍लिए रद्द हो गए क्योंकि इन्हें फीफा से मान्यता प्राप्त एजेंटों से नहीं खरीदा गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फीफा और मान्यता प्राप्त टिकट कंपनियों के वकील क्लिफोर्ड ग्रीन के पास सात कंपनियों को हुए नुकसान के दस्तावेज मौजूद हैं, जिनमें उनके नुकसान का ब्यौरा दिया गया है।

एक पैट्रोकैमिकल ग्रुप साजोल के दस्तावेज के अनुसार कंपनी ने ग्रुप मैचों, सेमीफाइनल और फाइनल मुकबलों के 110 टिकट के ‍लिएएक टिकट कंपनी को 4 लाख 34 हजार डॉलर (33 लाख रैंड) की राशि दी थी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या