पहले दौर में जीव 20वें स्थान पर

Webdunia
गुरुवार, 29 नवंबर 2012 (19:06 IST)
भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने चौथे होल में ट्रिपल बोगी की लेकिन इसके बावजूद वह गोल्फ निप्पन सीरीज जेटी कप के पहले दौर में एक ओवर 71 का कार्ड बनाने में सफल रहे। जीव 20वें स्थान पर हैं लेकिन वह दो बार के चैंपियन हिरोयुकी फुजिता से दस शाट पीछे हैं।

पिछली दो बार के चैंपियन फुजिता ने नौ अंडर 61 का कार्ड बनाया। तोशिनोरी मुतो (64) दूसरे और केनीची कुबोया (65) तीसरे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में केवल 26 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इसमें कट नहीं है। जीव ने स्कॉटिश ओपन जीतने और जापान टूर का सदस्य होने के कारण इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

उन्होंने पहले होल में बर्डी की लेकिन चौथे होल में वह ट्रिपल बोगी कर गए। वह पांचवें और छठे होल में बर्डी बनाकर इवन पार पर आ गए थे लेकिन 11वें होल में वह डबल बोगी कर गए। उन्होंने 17वें होल में बर्डी बनाई। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?