पुरुष पहनेंगे शेरवानी, महिलाएँ साड़ी

Webdunia
शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010 (01:16 IST)
WD
दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स के रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले भव्य उद्‍घाटन समारोह में भातीय खिलाड़ी परंपरागत भारतीय पोशाकों में नजर आएँगे। पुरुष खिलाड़ी जहाँ मैरून रंग की शेरवानी में होंगे, वहीं महिला खिलाड़ी लाल-हरे रंग की साड़ी में मार्चपास्ट में छटा बिखेरेंगी।

भारतीय दल का स्वागत समारोह शुक्रवार की दोपहर खेलगाँव में होगा, जहाँ सभी खिलाड़ी अपनी इसी पोशाक में मौजूद होंगे। भारतीय खिलाड़ियों को उनकी कम्पीटीशन किट के साथ साथ उद्‍घाटन समारोह की पोशाक और अन्य साजो-सामान सौंप दिया गया है। भारतीय दल के 464 खिलाड़ी खेलगाँव पहुँच चुके और शेष खिलाड़ियों का यहाँ पहुँचना जारी है।

खेलगाँव में शुक्रवार को लहराएगा तिरंगा : कॉमनवेल्थ गेम्स के खेलगाँव में शुक्रवार को तिरंगा फहराया जाएगा और इसी के साथ देश के इन खेलों में हिस्सा ले रहे लगभग 600 खिलाड़ियों एवं अधिकारियों में खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए जोश भरा जाएगा।

भारतीय दल का खेलगाँव में ध्वजारोहण समारोह शुक्रवार को अपराह्न एक बजे होगा। इसके साथ ही टीम का स्वागत समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

464 भारतीय एथलीट और अधिकारी अब तक खेलगाँव पहुँच चुके हैं। खिलाड़ियों के पहुँचने का सिलसिला आठ अक्टूबर तक जारी रहेगा। बैडमिंटन और टेनिस टीमों के शुक्रवार तक यहाँ पहुँचने की संभावना है।

खेलगाँव पहुँचने वालों में ओलिम्पिक स्वर्ण विजेता अभिनव बिंद्रा, मुक्केबाज विजेंद्र और अखिल कुमार, तीरंदाज जयंत तालुकदार, डोला बनर्जी और तैराक वीरधल खाड़े शामिल हैं।

खेलगाँव में लहराए 16 देशों के ध्वज : कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग रहे 16 देशों के ध्वज गुरुवार को खेलगाँव में लहराए गए और इन देशों के दलों का स्वागत किया गया। इन देशों में फाकलैंड आइलैंड, सेंट लूसिया, बोत्सवाना, केन्या, नामीबिया, सेंट हेलेना, नौरू, पापुआ न्यू गिनी, गाम्बिया, उत्तरी आयरलैंड, आईल आफ मैन, जर्सी, गुएर्नसी, जमैका, बरमूडा और युगांडा शामिल है।

खेलगाँव में गीत, संगीत और जश्न के बीच इन देशों के ध्वज लहराए गए। खेलगाँव के मेयर दलबीर सिंह के साथ खेलों के शुभंकर 'शेरा' और वालंटियर्स ने इन सभी दलों का स्वागत किया। इस दौरान इन देशों की राष्ट्रीय धुन भी बजाई गई।

कुल आँकड़ा 5500 के पार : रविवार से शुरू हो रहे 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के कम से कम 1250 एथलीट और अधिकारी दिल्ली पहुँचे।

इसके साथ ही अब तक दिल्ली पहुँचने वाले विदेशी खिलाड़ियों और अधिकारियों का आँकड़ा 5500 को पार कर गया। इसके अलावा भारतीय दल के 464 सदस्य भी गुरुवार तक खेलगाँव पहुँच चुके हैं। इन खेलों की क्वींस बेटन रिले भी गुरुवार की सुबह राजधानी में प्रवेश कर गई।

गुरूवार को दिल्ली पहुँचा सबसे बड़ा दल इंग्लैंड का है, जिसमें 124 सदस्य शामिल हैं। दूसरे बड़े दल के रूप में पापुआ न्यू गिनी के 119 सदस्य इस दिन यहाँ पहुँचे। इस मामले तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसका 94 सदस्यीय दल गुरुवार को भारत आया।

उधर खेलगाँव में विभिन्न दलों के प्रवेश और स्वागत के औपचारिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को 16 टीमों के ध्वज खेलगाँव में लहराए गए। इस मौके पर खेलगाँव के मेयर दलबीर सिंह और इन दलों के दल प्रमुख तथा कुछ देशों के राजनयिक मौजूद रहे। (वार्ता)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट