पेस अगले दौर में, भूपति बाहर

Webdunia
मंगलवार, 2 सितम्बर 2008 (17:04 IST)
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए यहा ँ मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि महेश भूपति का अमेरिकी ओपन में अभियान थम गया।

चेक गणराज्य के लुकास डलूही के साथ मिलकर पहले ही पुरुषों के युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके पेस ने जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ मिलकर मिश्रित युगल का क्वार्टर फाइनल मैच जीता।

पेस और कारा की पा ँचवीं वरी यता प्राप्त जोड़ी ने मार्टिन डैम और व्लादीमीरा युहलिलोवा की चेक गणराज्य की जोड़ी को 7-5, 6-2 से शिकस्त दी। पेस और कारा सेमीफाइलन में स्वीडन के योनास ब्योर्कमैन और रूस की नादिया पेत्रोवा की जोड़ी से भिड़ेंगे।

मिश्रित युगल से पहले ही बाहर हो चुके भूपति को तीसरे दौर में भी हार का मुँह देखना पड़ा। भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को पहले सेट जीतने के बावजूद अर्जेन्टीना के मैक्सिमो गोन्जालेज और जुआन मोनाको के हाथों 6-2, 4-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

भारत को जूनियर वर्ग में भी निराशा झेलनी पड़ी जहाँ पाँचवीं वरीयता प्राप्त युकी भांबरी और सर्बिया के उनके जोड़ीदार फिलिप क्राइनोविच पहले दौर में जिम्बॉब्वे के ताकान्यी गैरनगंगाना और मिस के करीम मोहम्मद मामून से 1-6, 6-5, 7-10 से हार गए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?