प्रभजोत की टी-शर्ट 95 हजार में नीलाम

Webdunia
गुरुवार, 5 जून 2008 (20:18 IST)
देश के शीर्ष हॉकी खिलाड़ियों में शुमार प्रभजोतसिंह, राजपालसिंह और दीपक ठाकुर ने एक टूर्नामेंट के आयोजन के इरादे से धनराशि जुटाने के लिए आज यहाँ अपनी टी-शर्ट नीलाम की।

हॉकी प्रेमियों ने इस नीलामी में जबरदस्त रुचि दिखाई और इन तीनों खिलाड़ियों की टी-शर्ट दो लाख तीस हजार रुपए में नीलाम हुई। इसमें से प्रभजोत की टी-शर्ट की सबसे अधिक 95 हजार रुपए की बोली लगी।

इससे पहले इन तीनों खिलाड़ियों ने आठ से 12 जून तक होने वाले धरमसिंह मेमोरियल टूर्नामेंट के लिए पैसे एकत्रित करने के इरादे से अपने कपड़ों की नीलामी करने का फैसला किया था। टूर्नामेंट में आठ टीमें शिरकत करेंगी।

जालंधर की खेल का सामान बनाने वाली कंपनी के मालिक संदीप अग्रवाल ने 2007 में एशिया कप के फाइनल में प्रभजोत द्वारा पहनी जर्सी के लिए 95 हजार रुपए की सबसे ऊँची बोली लगाई। प्रभजोत ने इस मैच में दो गोल किए थे।

इसी मैच में पहनी राजपाल की टी-शर्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के राजपाल संधू ने 75 हजार रुपए की सबसे ऊँची बोली लगाई। राजपाल ने भी एशिया कप के फाइनल में दो गोल दागे थे।

जर्मन लीग में खेलने के कारण समारोह में मौजूद नहीं हो सके दीपक ठाकुर की टीशर्ट को इलाहाबाद के एक व्यवसायी भूपिंदरसिंह ने 60 हजार रुपए में खरीदा। दीपक ने 2004 में हालैंड में चैम्पियन्स ट्रॉफी के फाइनल में यह टी-शर्ट पहनकर दो गोल दागे थे। भारत ने यह मैच 7-4 से जीता था।

राजपाल और प्रभजोत ने कहा हमने यह कदम सरकार को यह संदेश देने और उसका ध्यान इस ओर खींचने के लिए उठाया है कि राष्ट्रीय खेल की बेहतरी के लिए उसे तुरंत जरूरी कदम उठाने की जरूरत है।

खिलाड़ियों के मुताबिक उन्होंने यह पहल इसलिए की कि सरकार और जनता को पता चले कि भारतीय हॉकी किस मुश्किल दौर से गुजर रही है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?