फेडरर हेनिन को शीर्ष वरीयता

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2007 (19:06 IST)
तीन बार के गत विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार चौथी बार पहली वरीयता दी गई है, जबकि महिला एकल में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी होंगी।

साल की अंतिम ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के लिए 32 पुरुष और 32 महिला खिलाड़ियों को वरीयता दी गई है, जिसमें से 13 ग्रैंडस्लैम विजेता हैं।

तीन बार के फ्रेंच ओपन विजेता दुनिया के दूसरे नंबर के रफेल नडाल और 2003 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले दुनिया के पाँचवें नंबर के एंडी रोडिक भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इन दोनों को यही वरीयता दी गई है।

नोवाक ड्यूकोविच को तीसरी, जबकि निकालेई डेवीडेंको को चौथी वरीयता दी गई है। अमेरिका के जेम्स ब्लैक छठे वरीय खिलाड़ी होंगे। महिला वर्ग में गत विजेता रूस की मारिया शारापोवा को दूसरी वरीयता दी गई है। उनके बाद येलेना यांकोविच स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और अन्ना इवानोविच का नंबर है।

शारोपवा और कुज्नेत्सोवा सहित इस बार कुल सात रूसी महिलाओं को वरीयता दी गई है। वरीयता प्राप्त अन्य रूसी महिला खिलाड़ियों में अन्ना चकवेताद्जे छठी, नादिया पेत्रोवा सातवीं, एलेना देमेन्तीवा 14वीं, दिनारा सफीना 15वीं और वेरा ज्वोनारेवा 27वीं शामिल हैं।

दो-दो बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाली सेरेना और वीनस विलियम्स ही दो अमेरिकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें वरीयता दी गई है। सेरेना को आठवीं, जबकि वीनस को 12वीं वरीयता मिली है। पुरुष वर्ग में भी अमेरिका के रोडिक और ब्लैक को ही वरीयता दी गई है। टूर्नामेंट का ड्रॉ बुधवार को घोषित किया जाएगा, जबकि मुकाबले सोमवार से शुरू होंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या