फ्रांस के बाहर होने से आयरलैंड खुश

Webdunia
बुधवार, 23 जून 2010 (20:38 IST)
सात महीने पहले फ्रांस के थिएरी आनरी के ‘हैंडबॉल’ गोल से आयरलैंड का विश्व कप सपना चकनाचूर हो गया था और अब फ्रांसीसी टीम के इन कठिन हालातों में दक्षिण अफ्रीका में पहले राउंड से बाहर होने के बाद आयरलैंड में इस देश के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।

आयलरैंड के पूर्व सहायक मैनेजर लियाम ब्रैडी ने अपने देश के लिए 72 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा कि कल फ्रांस के दक्षिण अफ्रीका से 1-2 से हारने से वह दु:खी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मैं इस परिणाम से खुश हूँ। मुझे ल गत ा है कि वे गलत तरीके से यहाँ पहुँचे हैं। उन्होंने जिन हालातों में हमें हराया था, उसे देखते हुए यह सही है।

ब्रैड ने ‘आरटीई स्टेट रेडियो’ से कहा, ‘उनका प्रदर्शन सचमुच काफी निराशानजक रहा। वे खराब खेल रहे थे और उनका व्यवहार भी खराब था। उन्होंने अपने देश को शर्मसार किया है। फ्रांस फुटबॉल महासंघ के लिए यह बहुत शर्मनाक है।’ ( भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या