बागान जोरदार जीत से खिलाड़ी होड़ में

Webdunia
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009 (14:35 IST)
मोहन बागान यहाँ ओएनजीसी आई लीग फुटबॉल चैम्पियनशिप के एक मैच में वास्को को 3-0 से रौंदने के साथ ही खिलाड़ी होड में शामिल हो गया।

कोलकाता में खेले गए इस मैच में पूर्व चैंपियन बागान ने 42वें मिनट में असफाक अहमद, 61वें मिनट में जोस रामीरेज बेरेटो और 88वें मिनट में एनएस मंजु के गोलों की बदौलत वास्को को 3-0 से धूल चटा दी।

बागान के अब 20 मैच से 40 अंक हो गए हैं जबकि स्पोर्टिंग क्लब डि गोवा के 21 मैच से 40 अंक हैं और वह पहले स्थान पर काबिज है। इधर वास्को की इस हार ने उसे रेलीगेशन में डाल दिया है। वास्को के 21 मैच से महज दस अंक हैं।

उधर एक अन्य मुकाबले में रेंटी मार्टिन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत विजेता डेंपो स्पोर्ट्स क्लब ने मोहम्डन स्पोर्टिंग को मडगाँव के नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक मैच में 4-1 के बड़े अंतर से हरा दिया।

डेम्पो ने खेल की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मार्टिन ने आठवें मिनट में ही टीम को बढ़त भी दिला दी लेकिन मार्टिन के बेहतरीन खेल का सिलसिला यहीं नहीं रुका और उन्होंने 22वें मिनट में एक और गोल कर टीम की बढ़त 2-0 कर दी।

इसके बाद 27वें मिनट में डेम्पो की टीम की तरफ से महेश गवली ने एक और गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। कुछ देर बाद ही 34वें मिनट में राबरेटो मेंडिस सिल्वा ने एक और गोल कर टीम की बढ़त को 4-0 कर दिया।

स्पोर्टिंग की टीम 68वें मिनट में माइक ओकोरो के गोल से अपना खाता खोल सकी लेकिन इसके बाद डेम्पो के रक्षकों ने विपक्षी खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया। ओकारो ने पेनल्टी के जरिए गोल किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]