बार्सिलाना ने किया 1.35 करोड़ यूरो का भुगतान

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014 (20:27 IST)
FILE
मेड्रिड। स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने ब्राजील के फारवर्ड नेमार को खरीदने में हुए अनुबंध में टैक्स की धोखाधड़ी का आरोपी बनाए जाने के बाद सरकार को 1.35 करोड़ यूरो का भुगतान किया है।

हालांकि स्पेनी क्लब का कहना था कि उसने टैक्स की कोई चोरी नहीं की है लेकिन उसे गत सप्ताह टैक्स की धोखाधड़ी का आरोपी बनाया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस भुगतान के बाद क्लब पर से धोखाधड़ी के आरोप हटा दिए जाएंगे या नहीं।

बार्सिलोना क्लब के एक सदस्य ने नेमार को खरीदने में हुए अनुबंध में अध्यक्ष सांद्रो रोसेल पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। रोसेल ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया लेकिन साथ ही क्लब की छवि बचाने के लिए अध्यक्ष पद से किनारा कर लिया था।

रोसेल के पद छोड़ने के बाद क्लब ने स्वीकार किया था कि नेमार को खरीदने में उसने 8.62 करोड़ यूरो का भुगतान किया था जबकि पहले यह राशि 5.71 करोड़ यूरो बताई गई थी। जज ने इस अनुबंध से संबंधित बार्सिलोना का टैक्स रिकॉर्ड मांगा था और कर विभाग से कथित धोखाधड़ी की रकम का पता लगाने को कहा था। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या