बॉम्बे गोल्ड कप का आयोजन 15 अप्रैल से

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2009 (09:30 IST)
बॉम्बे हॉकी गोल्ड कप टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई हॉकी संघ (एमएचए) की तदर्थ समिति को सौंप दिए जाने के साथ ही इस पर मँडरा रहा संकट फिलहाल टल गया है।

एमएचए की विशेष आमसभा की यहाँ हुई बैठक में इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 11 सदस्यीय तदर्थ समिति की नियुक्ति की गई है। अब यह समिति ही 15 से 29 अप्रैल तक महिंद्रा स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन करेगी।

दरअसल एमएचए के प्रबंधन का मामला अदालत के पास जाने की वजह से इसके आयोजन पर संकट के बादल मँडराने लगे थे। भारतीय ओलिम्पिक संघ (आईओए) की हॉकी तदर्थ समिति ने पहले ही इस टूर्नामेंट के आयोजन को अपनी मंजूरी दे रखी है।

पूर्व चैंपियन सेना और भारत पेट्रोलियम को इस बार खिताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। इनके अलावा ओएनजीसी, इंडियन ऑइल, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब एंड सिंध बैंक, पश्चिम रेलवे और एयर इंडिया जैसी टीमें भी इसमें जोर आजमाइश करेंगी।

लीग कम नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1 लाख 25 हजार और उपविजेता को 75 हजार रुपए बतौर इनाम मिलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?