भूपति का सनसनीखेज खुलासा

Webdunia
सोमवार, 21 जनवरी 2008 (22:01 IST)
भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति ने यह खुलासा कर कि करियर की शुरुआत में उन्हें मैच फिक्स करने का प्रस्ताव मिला था। इस खुलासे से उन चर्चाओं को और गरमा दिया है, जिसमें कहा जा रहा है टेनिस में भी मैच फिक्स किए जाते हैं।

अपने करियर में 10 ग्रैंडस्लैम खिलाब जीत चुके भूपति ने बताया कि उन्हें कैरियर के शुरू में टेलीफोन पर किसी अनजान शख्स ने संपर्क किया था।

वर्ष 1995 में पेशवर टेनिस में शमिल हुए भूपति ने कहा कि मुझे मैच में जानबूझ कर हार जाने के लिए संपर्क किया गया था लेकिन मैंने उस बात पर ध्यान नहीं दिया था।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के युगल और मिश्रित युगल मुकाबलों में खेल रहे भूपति ने इस घटना का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया क्योंकि कहीं इससे अन्य विवाद न पैदा हो जाए।

यह पूछने पर कि बीजिंग ओलिंपिक खेलों के युगल मुकाबलों में उनका साथी कौन होगा? भूपति ने कहा कि यह अखिल भारतीय टेनिस संघ पर निर्भर करेगा।

ओलिंपिक खेलों की योजना के बारे में पूछे गए सवालों को टालते हुए भूपति ने कहा कि ओलिंपिक में अभी काफी समय है ये अगस्त में हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या