भूपति-नोल्स की जोड़ी बाहर

Webdunia
गुरुवार, 24 जनवरी 2008 (13:58 IST)
महेश भूपति और बहमास के उनके जोड़ीदार मार्क नोल्स गुरुवार को यहाँ पुरुष युगल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में पराजित होकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

ब्रायन बंधु ब ॉब और माइक की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को उलटफेर का शिकार बनाने के एक दिन बाद भूपति और नोल्स अवसरों का फायदा उठाने में असफल रहे और जोनाथन एलरिच और एंडी राम की आठवीं वरीयता प्राप्त इ सर ाइली जोड़ी से 6-4, 6-4 से हार गए।

भूपति नोल्स की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहले सेट में चार और दूसरे सेट में दो ब्रेक प्वाइंट गँवाए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने दोनों सेट में एक-एक बार उनकी सर्विस तोड़ी।

एलरिच और राम फाइनल में अर्नाड क्लेमेंट और माइकल लडोरा की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से भिड़ेंगे। उन्होंने सेमीफाइनल में जेफ कोएट्जी और वेस्ले मूडी की दक्षिण अफ्रीकी जोड़ी को 6-3 7-6 से हराया।

इस बीच युकी भांबरी ने जूनियर एकल वर्ग में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीय ब्रिटिश खिलाड़ी डेनियल इवान्स को 7-6, 4-6, 6-3 से हराया।

आठवीं वरीयता प्राप्त यह भारतीय फाइनल में पहुँचने के लिए पाँचवी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी बर्नार्ड टोमिक से भिड़ेगा। बर्नार्ड ने क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के सीजर रामिरेज को 6-3, 6-4 से मात दी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या