महिला हॉकी टीम ने सिंगापुर को रौंदा

Webdunia
बुधवार, 5 सितम्बर 2007 (23:32 IST)
भारत ने गोलों की बरसात करते हुए महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता के पूल 'ए' के एक मैच में सिंगापुर को 16-0 से रौंद डाला।

भारत की ओर से कप्तान ममता खरब ने सर्वाधिक पाँच गोल दागे, जबकि सुरिंदर कौर, जसजीत कौर और सबा अंजुम ने भी तीन-तीन गोल किए।

रानी रितु और दीपिका ठाकुर ने भी एक-एक गोल का योगदान दिया। मध्यांतर तक भारत की टीम 8-0 से आगे चल रही थी।

भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और चीन से बेहतर गोल अंतर के कारण पूल 'ए' में शीर्ष पर बनी हुई है। भारत को अपने अंतिम लीग मैच में चीन का ही सामना करना है, जो पूल विजेता का नाम तय करेगा।

गत विजेता को ममता ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त दिलाई। ममता ने इसके 12 मिनट बाद ही एक और मैदानी गोल किया।

भारत ने इसके बाद आक्रमण में तेजी लाते हुए पहले हाफ में छह और गोल दागे। दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा और 41वें मिनट में सबा अंजुम ने गोल दागकर बढ़त को 9-0 कर दिया।

भारत ने इसके बाद पाँच और गोल करके स्कोर 14-0 तक पहुँचाया। जसजीत कौर ने अंतिम तीन मिनट में दो गोल दागकर मैच को शानदार अंजाम तक पहुँचाया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर