माल्दोनादो ने जीती स्पेनिश ग्रां.प्री.

Webdunia
रविवार, 13 मई 2012 (23:44 IST)
FILE
विलियम्स के रेसर वेनेजुएला के पेस्टर माल्दोनादो ने स्थानीय हीरो और फेरारी के रेसर फर्नाडो अलोंसो को रोमांचक मुकाबले में पछाड़ते हुए स्पेनिश ग्रां.प्री. जीत ली। विलियम्स की लगभग आठ वर्षों में यह पहली जीत है।

माल्दोनादो की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अलोंसो और लोटस के किमी रेकोनेन को क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर पछाड़ दिया।

क्वालीफाइंग में सबसे तेज समय निकालने वाले मैकलारेन के लुई हेमिल्टन को अनियमितताओं के कारण ग्रिड के अंत में भेजे जाने के बाद माल्दोनादो को पोल पोजीशन हासिल हुई थी, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

लोटस के फ्रांसीसी ड्राइवर रोमेन ग्रोस्जीन चौथे. सौबर के जापानी ड्राइवर कमुई कोबायाशी पांचवें, रेड बुल के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल छठे और मर्सडीज के जर्मन ड्राइवर निकोल रोसबर्ग सातवें स्थान पर रहे।

हेमिल्टन आठवें, उनके टीम साथी जेंसन बटन नौवें और फोर्स इंडिया के जर्मन ड्राइवर निकोल हल्केनबर्ग दसवें नंबर पर रहे। टीम इंडिया के एक अन्य रेसर ब्रिटेन के पाल डी रेस्टा को 14वां स्थान हासिल हुआ।

दूसरे स्थान पर रहे अलोंसो ने 18 अंक लेकर चैंपियनशिप में गत चैंपियन वेटल पर बढ़त बना ली है। 27 वर्षीय माल्दोनादो ने इस तरह विलियम्स को कुल 114वीं जीत और वर्ष 2004 के बाद पहली जीत दिला दी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर