मुक्केबाज मनोज कुमार को 'अर्जुन पुरस्कार' नहीं मिलेगा

Webdunia
गुरुवार, 21 अगस्त 2014 (22:52 IST)
FILE
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने सभी अटकलों को विराम देते हुए आज अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के लिए मूल सूची बरकरार रखी है, जिससे मुक्केबाज मनोज कुमार की इस खेल सम्मान को पाने की उम्मीद भी टूट गई।

प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए मुक्केबाज जय भगवान के नाम की विवादास्पद अनुशंसा को कपिल देव की अगुवाई वाली चयन समिति ने अंतिम रूप दिया था, जिसने बुधवार को दोबारा बैठक की थी और मूल 15 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया था।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के महानिदेशक जिजि थामसन भी इस समिति का हिस्सा थे, उन्होंने कहा था कि पैनल ने समीक्षा बैठक में सात एथलीटों पर चर्चा की लेकिन सर्वसम्मति से सहमति जताई कि इसमें किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।

खेल मंत्रालय ने इसके बाद पैनल द्वारा अनुशंसित सभी एथलीटों के नाम को मंजूरी दे दी, जिसके लिए सम्मान कार्यक्रम 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में किया जाएगा।

विवाद तब शुरू हुआ जब चयन समिति ने 12 अगस्त को हुई बैठक में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मुक्केबाज मनोज की जगह जय भगवान को चुना। इसके कारण समिति को दोबारा बैठक करनी पड़ी और उसने अपने फैसले पर दोबारा विचार किया।

भगवान के अलावा 20 वर्षीय स्क्वाश खिलाड़ी अनाका अलनकामोनी के नाम के सूची में शामिल होने पर भी भौंहें तन गईं जबकि हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने तो पैनल की आलोचना भी की कि उसने उनके द्वारा सिफारिश किए गए सात खिलाड़ियों की अनदेखी की।

थामसन ने कहा कि पहले तो मनोज के नाम के आवदेन पर गलत पहचान के कारण विचार नहीं किया गया और समिति ने समीक्षा बैठक में उनके नाम पर चर्चा की। हालांकि समिति को लगा कि भगवान भी इसका हकदार था इसलिए वे अपने फैसले पर अडिग रहे। मनोज ने 32 अंक से इस सम्मान के लिए आवेदन किया था जो मुक्केबाजों में सबसे ज्यादा थे और दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी भगवान से दो अंक ज्यादा थे।

समिति ने खेल मंत्रालय को सिफारिश भी की कि 15 से ज्यादा खिलाड़ियों को प्रत्‍येक वर्ष अर्जुन पुरस्कार से नहीं नवाजा जाना चाहिए। इस पर भी चर्चा की गई कि अंक ही एथलीटों के चयन का एकमात्र मानदंड नहीं हो सकता। मौजूदा अंक प्रणाली के अंतर्गत पिछले चार साल के प्रदर्शन को देखा जाता है और इसी के अनुसार विचार किया जाता है।

इस बीच किसी भी खिलाड़ी को 2014 राजीव गांधी खेलरत्न के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त करने वालों को प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और प्रत्‍येक को पांच-पांच लाख रुपए की नकद राशि दी जाती है। राष्ट्रीय खेल पुरुषोत्तम पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफियां दी जाती हैं।

पुरस्कार सूची इस प्रकार है-

अर्जुन अर्जुन पुरस्कार : अखिलेश वर्मा (तीरंदाजी), टिंटु लुका (एथलेटिक्स), एचएन गिरिशा (परालंपिक), वी डीजू (बैडमिंटन), गीतू एन जोस (बॉस्केटबाल), जय भगवान (मुक्केबाजी), रविचंद्रन अश्विन (क्रिकेट), अनिर्बान लाहिड़ी (गोल्फ), ममता पुजारी (कबड्डी), साजी थामस (नौकायान), हिना सिद्धू (निशानेबाजी), अनाका अलानकामोनी (स्क्वाश), टाम जोसफ (वॉलीबाल), रेनूबाला चानू (भारोत्तोलन) और सुनील राणा (कुश्ती)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार : महावीर प्रसाद (कुश्ती), एन लिंगप्पा (एथलेटिक्स-लाइफटाइम), जी मनोहरन (मुक्केबाजी-लाइफटाइम), गुरचरण सिंह गोगी (जूडो-लाइफटाइम), जोस जैकब (नौकायान-लाइफटाइम)।

ध्यानचंद पुरस्कार : गुरमेल सिंह (हॉकी), केपी ठक्कर (तैराकी-गोताखोरी), जीशान अली (टेनिस) (भाषा)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत