मेराडोना के बयान से यहूदी नाराज

Webdunia
गुरुवार, 27 दिसंबर 2007 (12:26 IST)
यहाँ के यहूदी सेंटर पर 1994 में बम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने अर्जेन्टीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मेराडोना की ईरान संबंधी बयान को लेकर कड़ी आलोचना की है।

मेराडोना ने अपने बयान में कहा था कि वे ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद से मिलना चाहते हैं और वहाँ की जनता के साथ हैं।

अर्जेन्टीना मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेराडोना ने ईरान के एक राजनयिक से कहा था कि मैं वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज और क्यूबा नेता फिदेल कास्त्रो से मिल चुका हूँ। अब मैं अब आपके राष्ट्रपति से मिलना चाहता हूँ।

ब्यूनस आयर्स स्थित यहूदी-अर्जेन्टीना म्यूचुअल एसोसिएशन समुदाय केंद्र पर जुलाई 1994 में बम हमले में मारे गए 85 लोगों के परिजनों ने मेराडोना के इस बयान पर एतराज जताया है और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की निंदा की है।

ईरान पर इस हमले में शामिल होने का आरोप है। बहरहाल ईरान सरकार ने हमले में शामिल होने की बात को सिरे से नकार दिया था।

पीड़ितों के समर्थन में बनाए गए समूह के एक सदस्य सर्गेई बुरस्टेन ने कहा कि मुझे लगता है कि मेराडोना गलत हैं। हम चाहेंगे कि वे हमसे मिलें।

मेराडोना ने इंडोर फुटबॉल गेम के दौरान अर्जेन्टीना में ईरान के राजनयिक मोहसिन बहारवांड से शनिवार को मुलाकात की थी। मेराडोना ने उनसे कहा था मैं ईरानी जनता के साथ हूँ।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या