मैच से पहले खिलाड़ियों को चूमते हैं मेराडोना

Webdunia
मंगलवार, 29 जून 2010 (20:58 IST)
FILE
करिश्मे की बात करें तो फु टबॉ ल के बहुत कम कोच अर्जेंटीना के डिएगो मेराडोना की बराबरी कर पाएँगे, जो अपने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों की घुट्टी पिलाने के बजाय उन्हें भावनात्मक रूप से मजबूत करने पर अधिक जोर देते हैं।

मेराडोना अपने हर खिलाड़ी को तहेदिल से प्यार करते हैं और प्रत्येक मैच से पहले वे हर खिलाड़ी को गले लगाकर उसे चूमते हैं। अभ्यास के दौरान वे प्यार से अपने खिलाड़ियों पर चिल्लाते हैं, ‘शैतानों तुम सबसे अच्छे हो'। यहाँ तक कि जब शॉट क्रॉसबार के ऊपर से निकल जाता है तब भी उनका ऐसा उत्साह बना रहता है।

विश्व कप से पहले मेराडोना के आलोचकों ने उन्हें साधारण कोच और रणनीतिकार बताया लेकिन अगर अर्जेंटीना तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रहता है तो उन्हें अपने शब्द वापस लेने पड़ेंगे।

अर्जेंटीना ने लगातार चार मैच जीत लिए हैं और अब तक दस गोल दागे हैं। उसके गोल की संख्या इससे भी अधिक होती, लेकिन उसके खिलाफ लगभग हर मैच में विरोधी टीम के गोलकीपर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मेराडोना ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वे हमेशा स्वच्छंद होकर खेलना पसंद करते थे और वे अर्जेंटीना के नए वैश्विक स्टार लियोनल मैसी या किसी अन्य खिलाड़ी को भी यह नहीं कहेंगे कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या