यानकोविच-इवानोविच परास्त

Webdunia
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2007 (19:46 IST)
सर्बिया की येलेना यानकोविच और अना इवानोविच भी दूसरे दौर की अप्रत्याशित हार के साथ ज्यूरिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुए वरीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं।

दुनिया में तीसरे नंबर की खिलाड़ी यानकोविच को बुधवार को खेले गए मैच में गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की निकोल वैदिसोवा ने 6-4, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसी तरह चौथे नंबर की खिलाड़ी इवानोविच को फ्रांस की तात्याना गोलोविन के हाथों 3-6, 1-6 की हार झेलनी पड़ी।

इससे पहले पूर्व विश्व नंबर एक फ्रांस की एमेली मॉरेस्मो भी यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको से हारकर बाहर हो चुकी हैं। बोंदारेंको ने तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में मॉरेस्मो को 2-6, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी।

इनकी हार के साथ ही अब ज्यूरिख ओपन में आठ वरीय खिलाड़ियों में से आधी बाहर हो चुकी हैं। इसमें दुनिया की शीर्ष 10 खिलाड़ियों में से सात ने शिरकत की थी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?