यूएस ओपन में फेडरर को आसान ड्रॉ

Webdunia
गुरुवार, 23 अगस्त 2007 (18:21 IST)
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर लगातार चौथे यूएस ओपन और कुल 12वाँ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ खेलकर करेंगे।

साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के लिए बुधवार को ड्रॉ घोषित किया गया। स्विट्जरलैंड के इस स्टार खिलाड़ी को दूसरे दौर में भी एक क्वालीफायर का ही सामना करना होगा। हालाँकि उन्हें इसके बाद कुछ स्तरीय खिलाड़ियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

अमेरिकी ओपन में लगातार चौथी बार शीर्ष वरीयता हासिल करने वाले फेडरर को चौथे दौर में स्पेन के जुआन कार्लोस फरेरो या फ्रांस के रिचर्ड गास्केट से भिड़ना पड़ सकता है, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्हें 2006 में अमेरिकी ओपन उपविजेता एंडी रोडिक या चेक गणराज्य के थॉमस बर्डीच की चुनौती मिल सकती है।

फेडरर इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन सहित पाँच खिताब जीत चुके हैं। अगर वह यहाँ जीतते हैं, तो 14 ग्रैंड स्लैम जीतने के अमेरिका के पीट सम्प्रास के रिकॉर्ड के नजदीक पहुँच जाएँगे।

दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी ने रविवार को सिनसिनाटी मास्टर्स टूर्नामेंट जीतकर अपने कॅरियर का 50वाँ एटीपी खिताब हासिल किया था।

फेडरर को तीसरे दौर में फिनलैंड के क्वालीफायर जार्को निमीनेन या वाइल्ड कार्ड धारक अमेरिकी जॉन इसनर से भिड़ना पड़ सकता है।

सेमीफाइनल में फेडरर का सामना छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका के जेम्स ब्लैक, चौथी वरीययाता वाले रूस के निकोलाई डेवीडेंको, 10वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के टॉमी हास या अर्जेंटीना के गुइलेरमो कनास से हो सकता है। कनास ने इस साल इंडियन वेल्स और मियामी में फेडरर को हराया था।

रोलाँ गैरो के फाइनल में फेडरर को शिकस्त देने वाले और विम्बलडन के फाइनल में पाँच सेटों तक चले मुकाबले में दुनिया के इस नंबर एक खिलाड़ी से मात खाने वाले स्पेन के रफेल नडाल को यहाँ दूसरी वरीयता दी गई है।

फेडरर और नडाल लगातर तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं। दोनों के बीच अब तक हुए 13 मुकाबलों में से नडाल ने आठ जीते हैं, जबकि पाँच मे बाजी फेडरर के हाथ लगी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या