लेबनान ने किया इंकार

Webdunia
बुधवार, 22 अगस्त 2007 (17:38 IST)
लेबनान ने विश्व कप क्वालीफायर्स के पहले दौर के मुकाबलों के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के तारीख बदलने के आग्रह को ठुकरा दिया है।

लेबनान के जवाब से भारत में होने वाली पहली पेशेवर लीग के स्थगित होने की संभावना है। लेबनान महासंघ ने बिना कारण बताए एआईएफएफ को इंकार कर दिया है। उसने कहा कि तारीखों में बदलाव नहीं किया जा सकता।

विश्व कप क्वालीफाईंग मुकाबले में भारत को आठ अक्तूबर (लेबनान) और 28 अक्तूबर (अपनी सरजमीं) को लेबनान से भिड़ना है, जिससे महासंघ की 30 सितंबर को होने वाली पेशवर लीग की शुरूआत पर असर पड़ेगा।

एआईएफएफ चाहता था कि क्वालीफाईंग दौर के दोनों चरणों की तारीख को नजदीक कर दिया जाए, जिससे राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध खिलाड़ी ज्यादा समय तक घरेलू लीग से बाहर नहीं हो सकें। इन खिलाड़ियों के बाहर रहने से दर्शकों की संख्या पर असर पड़ेगा।

एआईएफएफ के नियमों में एक संशोधन के अनुसार राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों को घरेलू मैचों के लिये नहीं छोड़ा जाएगा।

विश्व कप क्वालीफाईंग मुकाबलों से दक्षिण एशिया फुटबॉल महासंघ चैंपियशिप के कार्यक्रम को भी खतरे में डाल दिया है। सैफ कप दिसंबर में श्रीलंका और मा लदी व में आयोजित किया जाएगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या