विजय कुमार कांस्य पदक चूके

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (14:48 IST)
प्रतिभाशाली युवा भारतीय निशानेबाज विजय कुमार यहाँ चल रहे विश्व सैन्य खेलों की निशानेबाजी में 25 मी. सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत पुरुष वर्ग का कांस्य पदक कुछ ही अंतर से चूक गए।

विजय कुमार ने प्रीसिजन वर्ग में 290 और रैपिड वर्ग में 295 अंकों के साथ कुल 585 अंक हासिल किए। इसी अंक पर तीन अन्य निशानेबाज भी रहे। निशानेबाजी में चीन और रूस के दबदबे के बीच अंकों का फासला काफी कम है।

प्रीसिजन वर्ग में विजय के 9 शॉट सही थे जबकि अन्य तीन निशानेबाजों के सभी 10 शॉट सही रहे। यदि विजय सभी 10 शॉट सही लगाते तो वे सीधे कांस्य पदक पर कब्जा कर लेते। टाई के बाद हुए शूटआउट में विजय पर काफी दबाव था और उनके बायीं ओर खड़े यूक्रेन के ओलेग त्राचोव ने लगातार पाँच शॉट में 10 अंक हासिल किए।

विजय को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्पर्धा का स्वर्ण चीन के याडाँग मज लियू (588) ने और रजत झेंग गाओ (587) ने हासिल किया। जबकि ओलेग (585) ने कांस्य पदक हासिल किया। नायब सूबेदार सीके चौधरी और पेम्बा तमांग क्रमशः 22वें और 23वें स्थान पर रहे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?