विदेशी गोलकीपरों ने रोका रास्ता: कान

Webdunia
शनिवार, 26 जून 2010 (20:09 IST)
जर्मनी के मशहूर पूर्व गोलकीपर ओलिवर कान का कहना है कि प्रीमियर लीग में ज्यादातर विदेशी गोलरक्षक रखे जाने की वजह से इंग्लैंड में विश्व स्तरीय गोलची तैयार होने का रास्ता बंद हो गया है।

कान ने कहा कि हाल के वर्ष में इंग्लैंड अपने यहाँ विश्व स्तरीय गोलकीपर तैयार करने में नाकाम रहा है क्योंकि उसके देश में खेली जाने वाली प्रीमियर लीग की ज्यादातर टीमें इंग्लैंड की प्रतिभा को निखारने के बजाय विदेशी गोलरक्षकों पर ही भरोसा करती हैं।

जर्मनी के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड ने फुटबॉल जगत को कई महान गोलकीपर दिए हैं। डेविड सीमैन मेरे साथ खेले थे और उनसे पहले पीटर शिल्टन, गोर्डन बैंक्स तथा कई अन्य बेहतरीन अंग्रेज गोलकीपर हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता आखिर क्यों और कैसे उन्होंने विश्व स्तरीय गोलकीपर तैयार करना बंद कर दिया, लेकिन मुझे लगता है कि जब सभी प्रमुख फुटबॉल क्लब विदेशी गोलरक्षकों पर ही एतबार करने लगें तो घरेलू गोलची तैयार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या