विश्वकप का परीक्षण है एशिया कप: हम्माम

Webdunia
सोमवार, 24 जनवरी 2011 (17:32 IST)
दोहा। एशियाई फुटबॉल प्रमुख मोहम्मद बिन हम्माम ने कतर की बतौर एशिया कप मेजबान प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2022 में यहाँ होने वाले विश्व कप के लिए यह अच्छा रिहर्सल है।

विश्वकप की मेजबानी कतर को दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिन हम्माम ने एशिया कप में फुटबॉल के स्तर की भी सराहना की। हम्माम खुद भी कतर के रहने वाले हैं।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष ने कहा कि कतर ने इस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि हालाँकि अब और 2022 के बीच 12 वर्ष का फासला है, लेकिन यह वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अच्छी रिहर्सल है।

हम्माम ने इस बात से इंकार नहीं किया कि वह फीफा प्रमुख सैप ब्लॉटर के खिलाफ मई में होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव में हिस्सा लेंगे।

कतर ने एशिया कप के आयोजन के लिए काफी पैसा खर्च किया है और स्टेडियम काफी आधुनिक और चमकदार नजर आ रहे हैं। हालाँकि इन मैचों के दौरान फुटबॉल का माहौल देखने को नहीं मिला है। आलम यह था कि जापान और सऊदी अरब के बीच मैच के दौरान केवल दो हजार दर्शक मौजूद थे। मेजबान कतर के मैचों में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद नहीं थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या